ED Will Chargesheet Against Suspended IAS Pooja Singhal: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) झारखंड (Jharkhand) की एक अदालत के समक्ष निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और अन्य से जुड़े मनरेगा फंड घोटाले के संबंध में 5000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल करेगा. मामले में सिंघल के अलावा कुछ खनन अधिकारियों और अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. झारखंड में खनन सचिव सिंघल को गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था.


झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोषाध्यक्ष से भी हुई है पूछताछ 
मई में ईडी ने इस सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिंघल के पिछले 3 साल के लेन-देन की जांच की थी, ताकि संदिग्ध धन की जांच की जा सके. प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी सभी संपत्तियों को भी स्कैन किया था.


बरामद किए हैं आपत्तिजनक दस्तावेज
इससे पहले मई में सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की 4 कारें जब्त की गई थीं. सूत्र ने कहा कि चूंकि किसी और ने लग्जरी कारों के लिए भुगतान किया था, इसलिए संदेह पैदा हुआ. ईडी ने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं. जांच के दौरान जांच एजेंसी ने करीब 19 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे. ये सिंघल का पैसा बताया गया था. मामले में सिंघल और उनके पति के बयान दर्ज किए गए हैं.


एक नजर पूजा सिंघल के करियर पर
बता दें कि, महज 21 साल में देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा पास कर IAS कैडर में घुसने की सबसे कम उम्र होने के कारण पूजा सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ. पूजा सिंघल की पहली शादी IAS अधिकारी रहे राहुल पुरवार से हुई, लेकिन शुरू के वर्षों के दौरान ही कुछ निजी कारणों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर तलाक होने के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से दूसरी शादी की. पढ़ाई से लेकर नौकरी तक सिंघल का करियर शानदार रहा है. पूजा सिंघल देहरादून में पैदा हुईं और गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और पहले ही प्रयास में वर्ष 2000 में वो IAS बन गईं.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: खूंटी के SDM रियाज अहमद के खिलाफ IIT की छात्रा ने दर्ज कराई सेक्सुअल हरासमेंट की FIR, मचा हड़कंप


Jharkhand: मुस्लिम बोले- 75 प्रतिशत है आबादी, हमारे अनुसार बनें नियम, BJP नेता ने कहा- 'ऐसी मानसिकता को कुचलना जरूरी'