Jharkhand National Shooter konika layak Death Case: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक (National Shooter konika layak) की मौत की जांच होगी. कोलकाता में रहकर एक शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही कोनिका की लाश कथित रूप से उनके हॉस्टल के कमरे से लटकी पाई गई थी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोनिका के माता-पिता से मुलाकात की है और जांच का भरोसा दिया है.
दी गई थी गलत खबर
कोनिका लायक के घरवालों का कहना है कि कोनिका आत्महत्या नहीं कर सकती, साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. कोनिका का घर धनबाद के धनसार इलाके में है. कोनिका की मां वीणा लायक और पिता पार्थो लायक का कहना है कि, उन्हें कोनिका के बीमार होने की खबर दी गई थी. कोलकाता पहुंचने पर पता चला कि उनकी बेटी नहीं रही.
अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
बता दें कि, कोनिका बीते अक्टूबर में गुजरात एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थीं. इसके बाद वो कोलकाता में ट्रेनिंग के लिए चली गईं. वहां उन्होंने जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में दाखिला लिया था. कोनिका ने पिछले वर्ष 11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशित में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उन्होंने उधार की राइफल से प्रैक्टिस करते हुए 50 मीटर दूरी की राइफल शूटिंग में गोल्ड और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में सिल्वर जीता था.
भाजपा ने की थी जांच की मांग
कोनिका लायक की मौत को लेकर झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चले जाना अत्यंत दुखद है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, तभी कोनिका की मौत का सच सामने आ सकेगा. कोलकाता में कोनिका के ट्रेनर जयदीप का कहना था कि, उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि एक टैलेंटेड प्लेयर कैसे इस तरह अपनी जिंदगी खत्म कर सकती है.
ये भी पढ़ें: