Ranchi: JSCA स्टेडियम की चौथी मंजिल से छलांग लाने वाले स्विमिंग कोच की मौत, जांच में सामने आई बड़ी बात
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) के JSCA Stadium में स्विमिंग कोच बादल कुमार ने चौथे तल्ले से छलांग लगा दी थी. इलाज के दौरान कोच की मौत (Death) हो गई है.
Ranchi JSCA Stadium Swimming Coach Death: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में स्थित जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में स्विमिंग कोच बादल कुमार (Badal Kumar) ने चौथे तल्ले से मौत की छलांग लगा दी थी. कोच को इलाज के लिए रांची स्थित पारस अस्पताल (Paras Hospital) में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल कोच की मौत (Death) हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बादल बिहार के पटना का रहने वाला था.
सामने आई ये बात
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि, बादल कुमार एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की ने बादल से रिश्ता रखने से मना कर दिया था तो सोमवार को बादल ने खुदकुशी करने की नीयत से स्टेडियम चौथे तल्ले से छलांग लगा दी थी. पुलिस अब उस लड़की की तलाश में जुटी है जिससे स्विमिंग कोच बादल कुमार की बातचीत होती थी. पुलिस ने बादल के घरवालों से भी जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी रहेगी.
स्टेडियम के चौथे तल्ले से लगाई छलांग
बता दें कि, 25 साल के स्विमिंग कोच बादल ने सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे जेएसएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से छलांग लगा दी थी. इस घटना को बाद हड़कंप मच गया था. स्विमिंग कोच (Swimming Coach) बादल का इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया था कि, कोच के चेहरे और रिब्स की हड्डी पूरी तरीके से टूट चूकी है. पूरे शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है. बादल को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
ये भी पढ़ें: