Ranchi Swimming Coach Suicide Attempt JSCA Stadium: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में स्विमिंग कोच ने चौथे तल्ले से मौत की छलांग लगा दी. खुदकुशी की कोशिश में स्विमिंग कोच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल (Paras Hospital) ले जाया गया है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्विमिंग कोच का नाम बादल (Badal) है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में कोच की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
सामने आई ये बात
25 साल के स्विमिंग कोच बादल ने सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे जेएसएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से छलांग लगाई जिसके बाद हड़कंप मच गया. कोच ने किस वजह आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की है, अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक जांच की बाद ही पता चल सकेगा कि कोच ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. बताया जा रहा है कि बादल डिप्रेशन के शिकार थे. दो-तीन महीनों से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
आई हैं गंभीर चोटें
स्विमिंग कोच (Swimming Coach) बादल का इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि उनके चेहरे और रिब्स की हड्डी पूरी तरीके से टूट चूकी है. पूरे शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बादल को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: