Jharkhand: लोहरदगा के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्रा को पीटा, भड़के ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा में सहायक शिक्षक ने छात्रा को छ्ड़ी से पीटा जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. छात्रा की पिटाई से स्थनीय लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया.
Lohardaga Teacher Beat Girl In School: झारखंड (Jharkhand) के लोहदरगा (Lohardaga) जिले में सातवीं कक्षा की छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है. विद्यालय के सहायक शिक्षक माथियस मड़की (Mathias Madki) ने छात्रा को छ्ड़ी से पीटा जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. छात्रा की पिटाई से स्थनीय लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और शिक्षक समेत प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद (Mahesh Prasad) को हटाने की मांग करने लगे. इस दौरान लोगों ने मिड-डे मील (Mid Day Meal) में मिल रहे भोजन में गड़बड़ी समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए.
बाहर खेल रही थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, छात्रा को सहायक शिक्षक मथियस मड़की ने बाहर खेलते हुए देख लिया था. इसके बाद शिक्षक ने उसकी पिटाई करते हुए उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया था. इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भड़क उठे और अभिवावक के साथ विद्यालय पहुंच गए. यहां लोगों ने छात्रा की पिटाई का विरोध करते हुए शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की. मामले को लेकर में पीड़ित छात्रा के पिता गुलाम अंसारी ने कहा कि विद्यालय में उनकी बेटी को बुरी तरह से पीटा गया. इस मामले में सहायक शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई जरूरी है.
नहीं होगी बच्चों की पिटाई
प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद ने कहा कि, किसी भी तरह का कोई मामला नहीं है. इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. विद्यालय के सहायक शिक्षक ने पढ़ाई के समय छात्रा को कक्षा से बाहर खेलता देख डराने के किए थोड़ी पिटाई की थी. ग्रामीणों की तरफ से हंगामा किए जाने के बाद अब किसी बच्चे की पिटाई नहीं करने पर सहमति बनी है. अब से किसी भी विद्यार्थी को कोई भी शिक्षक नहीं पीटेगा. मामले को लेकर मुखिया परमेश्वर महली की अध्यक्षता में ग्रामीणों और शिक्षकों की बैठक भी हुई है.
ये भी पढ़ें: