Jharkhand Corona News: चतरा में 10 छात्राएं पाई गईं कोरोना पॉजिटिव, दूसरे स्टूडेंट्स की भी हो रही टेस्टिंग
चतरा में करीब चार महीने के अंतराल के बाद कोविड जांच में प्रतापपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दस छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं.
Jharkhand Corona News: देश से कोरोना वायरस महामारी का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. झारखंड के चतरा के प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक साथ दस छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इन सभी छात्राओं की उम्र 17 से 18 साल तक है.
10 छात्राएं पाई गईं कोविड पॉजिटिव
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि चतरा में करीब चार महीने के अंतराल के बाद कोविड जांच में प्रतापपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दस छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर सभी संक्रमित छात्राओं को आइसोलेशन में अलग रखा गया है और अन्य छात्राओं की भी जांच की जा रही है.
इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
इस बीच जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे राज्य में आज सिर्फ चार अन्य कोरोना संक्रमित पाए गए जिन्हें मिलाकर पूरे झारखंड में इस समय कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 47 हो गई है. इधर इन छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य छात्राओं में डर का माहौल है. वहीं अब इस आवासीय विद्यालय की अन्य छात्राओं की भी टेस्टिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें
झारखंड के Palamu Tiger Reserve में इस साल अब तक करीब 1600 बार लग चुकी है आग, पढ़ें ये रिपोर्ट