Jharkhand Tension Between Puja Committees: झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला (Saraikela) जिले में विघ्नहर्ता की पूजा में विघ्न होता हुआ नजर जा रहा है. यहां हिंदू संगठनों के आमने-सामने आने से विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मामला गम्हरिया दुर्गा पूजा समिति और गणेश पूजा समिति के बीच का है. यहां दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों ने आगामी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन होने वाली पूजा के लिए बनाए जाने वाले अस्थाई पंडाल के काम को रुकवा दिया और स्पष्ट रूप से गणेश पूजा नहीं करने की चेतावनी तक दे डाली.


जानें पूरा मामला 
सरायकेला जिले के सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र गम्हरिया प्रखंड स्थित गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में कई वर्षों से पूजा होती आ रही है. जिसे लेकर एक चबूतरे का निर्माण भी किया गया है. यहां दुर्गा माता की मूर्ति के साथ बाकी मूर्तियों को रखकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं, स्थानीय नवयुवकों ने गणेश पूजा कमेटी का निर्माण किया है और वो भी वहां आगामी 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित कर एक अस्थाई पंडाल का निर्माण कराना चाहते हैं. जिसे लेकर छोटा गम्हरिया ग्राम के प्रधान सूरज लाल महतो और दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुषेण महतो ने अपना विरोध दर्ज कराया है.


ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे लोगों ने पंडाल का निर्माण करने वाले मजदूरों को धमकी देकर काम बंद करवा दिया है. दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुषेण महतो ने चबूतरे पर पूजा नहीं करने की बात कही है. वहीं, थोड़ी देर बाद ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पूरे मैदान में कहीं गणेश पूजा पंडाल निर्माण नहीं करने का फरमान जारी कर दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं, दूसरे पक्ष गणेश पूजा समिति की तरफ से कहा गया है कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर दूसरी कमेटी से बातचीत की गई थी जहां उनकी तरफ से कोई भी विरोध नहीं दर्ज किया गया था. अब किसी खास राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो गलत है. 


'साइड भगवान हैं गणेश जी'
दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ आए पंडित से जब पूछा गया कि हर पूजा में सर्वप्रथम भगवान गणेश की ही पूजा की जाती है उसके बाद ही कोई भी पूजा शुरू होती है. इसका जवाब देते हुए पंडित ने कहा कि दुर्गा पूजा में भगवान गणेश साइड भगवान होते हैं इसलिए उन्हें अकेले चबूतरे पर पूजा करने नहीं दिया जा सकता है. दोनों कमेटियों के आमने-सामने आने की वजह से अब मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आने वाले दिनों मे इसके गंभीर नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं. 


ये भी पढें:


Jharkhand: सरायकेला के चांडिल डैम में आई बाढ़ में डूब गई रोज कमाने खाने वालों की किस्मत, डरे पर्यटक 


Crime News: एकतरफा प्यार में आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार