Jharkhand Elephnat Killed Old Man: पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर पंचायत में जंगली हाथी (Wild Elephant) ने 70 साल के वृद्ध को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान सुकरा मुंडा के रूप में हुई है. सुकरा जंगल (Forest) के पास ही बने घर में अपनी पत्नी सूरी मुंडा के साथ रहते थे. घटना उस वक्त हुई जब हाथी जंगल से निकलकर गांव में आ पहुंचा. रात करीब एक बजे सुकरा मुंडा शौच के लिए घर से बाहर निकले और इसी दौरान घर के बाहर हाथी खड़ा था. सुकरा ने जैसै ही दरवाजा खोला जंगली हाथी ने सूंड़ से लपेटकर उन्हें पटक दिया और पैरों से कुचलकर मार डाला. घटना के दौरान मृतक की पत्नी सूरी मुंडा ने घर के भीतर छिपकर जान बचाई.
वन विभाग की तरफ से दिया गया मुआवजा
घटना के लेकर ग्रामीणों ने बताया कि, जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. घरों को भी ध्वस्त कर देते हैं अनाज भी चट कर जाते हैं. इस बीच वन विभाग (Forest Department) की तरफ से मृतक की पत्नी को 25 हजार मुआवजा दिया गया है. कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई. वन विभाग के कर्मियों की तरफ से कहा गया गया है कि सूरी मुंडा के बैंक अकाउंट में मुआवजे की बची हुई राशि 3 लाख 75 हजार दी जाएगी.
जारी है इंसानों और हथियों के बीच संघर्ष
गौरतलब है कि, झारखंड में हाथियों और इंसानों के बीच संघर्ष का सिलसिला लगातार जारी है. साल 2022 के बीते 8 महीनों की बात करें तो हाथियों के हमले में जहां 55 लोगों ने जान गंवाई है, वहीं अलग-अलग वजहों से 10 हाथियों की मौत हुई है. गुस्साए गजराज भी राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में जमकर आतंक मचा रहे हैं. पिछले 2-3 वर्षों में हजारीबाग जिले में हाथियों ने सबसे ज्यादा उत्पात मचाया है.
ये भी पढ़ें: