Jharkhand News: झारखंड में इन दिनों लगातार चेन स्नैचिंग की घटना सामने आ रही है. वहीं लगातार हो रही चेन स्नैचर्स की घटना ने रांची पुलिस की नींद उड़ा दी है. बता दें कि, पिछले तीन महीनों में करीब 13 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं अब चोरों की नजर चेन के साथ विवाहित महिलाओं के गले मे पड़े मंगल सूत्र पर भी है. पिछले 24 मई को शहर में दो महिलाओं से मंगलसूत्र की छिनैती हो चुकी है. इसमें एक महिला के मंगलसूत्र में हीरे का लॉकेट लगा था. इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये से अधिक की बताई जा रही है. 


क्या है पूरा मामला?
आज रांची का माहौल ऐसा हो गया है कि सुनसान सड़कों से लोग गुजरने से डर रहे हैं. वहीं आज यानी शनिवार को भी एक महिला से सोने का चेन छीनकर भाग रहे दो चोरों पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दौड़ा कर इन स्नेचरों को पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों चोरों में एक का नाम जफर और दूसरे का सलमान है. पुलिस को देख सलमान ने छिनैती की गई चेन को निगल लिया. इसके बाद उस चेन स्नेचर की तबियत खराब होने लगी. हालत बिगड़ता देख पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. 


दरअसल, यह घटना रांची के डोरंडा थाना छेत्र के डिबडीह पूल के पास की है. जहां सलमान और जफर ने एक महिला से चेन की छिनैती कर अपने बाइक से फरार हो रहे थे, उसी समय पास में खड़ी पीसीआर वेन की नजर इन स्नेचरों पर पड़ गई. इसके बाद पीसीआर ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर इन बदमाशों को दबोच लिया. पकड़े जाने के डर से सलमान ने चेन ही निगल लिया जिसे पुलिसवालों ने देख लिया. इसके बाद हटिया डीएसपी के निर्देश पर सलमान का एक्स-रे करवाया गया. इसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए रिम्स लेकर पहुंची.


इतने लोगों से हुई छिनैती
बता दें कि, मार्च से अब तक चेन छिनैती के जो मामले सामने आए हैं वो इस प्रकार हैं. 27 मार्च को रांची के बहुबाजार से नीमा तिग्गा नामक महिला से चेन छिनैती की गई. 29 मार्च को रांची के हरमू छेत्र से प्रतिमा सिंह नाम की महिला से सोने का चेन छीना गया. 30 मार्च को रांची के धुर्वा इलाके के जेपी मार्केट से पूजा नाम की महिला से मोबाइल फोन छीन लुटेरे फरार हो गए. वहीं 4 अप्रैल को रांची के बरियातू क्षेत्र से पूनम देवी से चेन की छिनैती की गई. 4 मई को करामटोलो में महिला से चेन की छिनैती की गई. 6 मई को धुर्वा क्षेत्र से एक शिक्षिका से कान की बाली छीन ली गई. 


13 मई को हरिहर सिंह रोड से एक महिला की चेन छीन कर स्नेचर फरार हो गए. वहीं 13 मई को ही मोरबादी क्षेत्र के ऑक्सीजन पार्क के पास से एक युवक को लूट लिया गया था. 15 मई को अरगोड़ा से वृद्ध महिला और डोरंडा थाना क्षेत्र से महिला से सोने की चेन की छिनैती की गई. 24 मई को हिनू और हेसाग की महिलाओं से मंगलसूत्र की छिनैती को अंजाम दिया गया.


यह भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर झारखंड में बढ़ी सियासी तकरार, JMM-कांग्रेस ने BJP को लेकर कह दी बड़ी बात