Jharkhand Thieves Arrested: चलती ट्रेन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से टाटानगर आरपीएफ की तरफ से एक सीपीडीएस टीम का गठन किया गया है. ये टीम लगातार अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है. इसी क्रम में सीपीडीएस टीम के जवानों ने संदिग्ध अवस्था में हावड़ा मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के टाटानगर (Tatanagar) पहुंचते ही कोलकाता निवासी मोहम्मद आजम और सोनू कुरैशी को जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर करते हुए धर दबोचा. जांच के दौरान उनके पास से चार चोरी के मोबाइल, एक टैब, एक पावर बैंक, चार घड़ी, 3 चार्जर, एक चांदी का चेन, कैंची ब्लेड और 2 से ढाई हजार नगद बरामद किया गया.
धरा गया एक और शातिर
वहीं, देर रात रांची से टाटानगर पहुंचे बुजुर्ग का बैग चुरा कर भाग रहे शातिर को भी टीम ने धर दबोचा है. आरोपी की पहचान आकाश कुमार के रूप में हुई है. शातिर चोर के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
जारी रहेगी कार्रवाई
सीपीडीएस टीम ने एक दिन में 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. फिलहाल, तीनों चोरों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जानकारी देते हुए आरपीएफ ओसी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं उद्भेदन दस्ता की तरफ से लगातार आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: