Jharkhand: 66 दुकानों का ताला तोड़ टमाटर और अदरक उड़ा ले गए चोर, पुलिस CCTV की मदद से कर रही चोरों की तलाश
Gumla Crime News: टमाटर और अदरक के कीमतों में आई उछाल लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुका है. वहीं टमाटर और अदरक की कीमतों में हुई बढ़ोतरी चोरों को अब ओर आकर्षित कर रही है.
![Jharkhand: 66 दुकानों का ताला तोड़ टमाटर और अदरक उड़ा ले गए चोर, पुलिस CCTV की मदद से कर रही चोरों की तलाश Jharkhand Thieves took away tomato and ginger worth 2 lakhs from 66 shops in Gumla ANN Jharkhand: 66 दुकानों का ताला तोड़ टमाटर और अदरक उड़ा ले गए चोर, पुलिस CCTV की मदद से कर रही चोरों की तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/46957a23828042e4fe239c3e44c83b4b1690787456725666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने की भरपूर कोशिशों के बाद राज्य में क्राइम चरम पर है. दरअसल, आज राजधानी रांची से सटे गुमला जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि, लोग इस घटना मजाक भी बना रहे हैं और हैरान भई है. दरअसल, गुमला के बड़ाईक मुहल्ला स्थित टेंगरा टोली मार्केट में चोरों ने 66 दुकानों का ताला तोड़कर टमाटर और अदरक चोरी कर ले गए.
दो लाख रुपये के टमाटर ले उड़े चोर
बता दें कि, अभी टमाटर और अदरक की कीमतों में भारी उछाल है. जहां टमाटर 200 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अदरक का भाव 400 रुपये किलो है. टमाटर और अदरक के कीमतों में आई उछाल लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुका है. वहीं टमाटर और अदरक की कीमतों में हुई बढ़ोतरी चोरों को अब ओर आकर्षित कर रही है. ऐसा पहली बार हुआ जब चोरों ने इतनी बड़ी मात्रा में सब्जियों की चोरी की. बता दें कि, चोरी हुए टमाटर और अदरक की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस कर रही जांच
वहीं इस घटना का दुकानदारों ने विरोध कर शनिवार को बाजार बंद रखा. वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार पीड़ितों को लेकर थाने पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी को घटना की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करवाई. साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी से बाजार में सीसीटीवी लगवाने की अपील की. वहीं शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की. बता दें कि पुलिस ने अगल-बगल की दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला चोरों की पहचान की. पुलिस का कहना है कि चोर जल्द ही हिरासत में होंगे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान- 'शर्म से कहो हम भारतीय हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)