Jharkhand News: झारखंड में बीजेपी (BJP) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने प्रदेश में एनआरसी (NRC) की जरूरत बताई है. बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाई कोर्ट (High Court) में जारी सुनवाई के बीच बाबूलाल मरांडी ने यह बात कही है. बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि, बांग्लादेश से घुसपैठ करने वाले नागरिकों को पहले संताल परगना के विभिन्न मदरसों में ठहराया जाता है. बाबूलाल मरांडी ने यह बात हाई कोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ पर याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता के हवाले से यह दावा किया है.
गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से पूछा था कि क्या उन्हें झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की जानकारी है. यदि घुसपैठ हो रहा है तो आपने क्या कदम उठाए हैं. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात कहती रही है, लेकिन सरकार इससे इनकार करती है. वहीं 16 मई को झारखंड हाई कोर्ट ने संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ, डेमोग्राफी बदलाव और धर्मांतरण को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार से पूछा था कि इसे रोकने के लिए क्या किया गया है.
हाई कोर्ट ने मांगा था जवाब
हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को 19 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि संताल परगना के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा और दुमका जैसे जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. बांग्लादेशी नागरिक यहां की आदिवासी युवतियों को शादी कर उनका धर्मांतरण कराते हैं और उनकी संपत्तियों पर कब्जा करते हैं. बीजेपी हमेशा से इसे मुद्दा बनाती रही है, लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार इससे इनकार करती रही है.
कांग्रेस विधायक के बयान से हुआ बवाल
वहीं हाल ही में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा महागामा को मिनी पाकिस्तान बताने वाले बयान को लेकर भी बवाल हुआ था. तब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठ से इसे जोड़ते हुए कहा था कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का एजेंडा यही है कि, झारखंड में मुस्लिम आबादी बढ़ाकर उनको वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करना. वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि इरफान अंसारी ने वही कहा जो झामुमो और कांग्रेस की वैचारिकी है. अब देखना होगा कि बाबूलाल मरांडी के इस आरोप पर सरकार क्या कहती है.