Jharkhand Children Died in Road Accident Chaibasa: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसा मंझारी थाना क्षेत्र में हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी चपेट में आने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई. हादसा मंगलवार लगभग 11 बजे हुआ है. मृतकों में सिंगराय साय की पांच साल की बच्ची सुखमति तामसोय, आठ माह का बच्चा सागर तामसोय और डिबरू तामसोय का छह महीने का पुत्र पानो तामसोय शामिल हैं. पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है.


ऐसे हुआ हादसा 
जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे सड़क के किनारे एक झोपड़ी पर खेल रहे थे. इसी दौरान घाटी के ऊपर एक ढलान पर चढ़ते हुए तेल टैंकर अचानक रुक गया और पीछे लुढ़कने लगा. टैंकर लुढ़कते हुए वहां पलटा जहां बच्चे खेल रहे थे. टैंकर के पलटने की वजह से तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए, जिसमें सभी की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.  


बच्चों की मौत पर भड़के लोग  
मासूमों बच्चों के शव देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और इंसाफ की मांग करते हुए सड़क के बीच बैठ गए. इतना ही नहीं, गुस्साए लोगों ने टैंकर चालक और खलासी को पकड़कर जमकर पीटा. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामले के जांच शुरू कर दी है. जावकारी के मुताबित टैंकर जमशेदपुर से कुमारदुंगी की ओर जा रही थी, इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. 


ये भी पढ़ें:


Dhanbad: पूर्व सांसद की बहू ने राइफल की नोंक पर मोहल्ले में किया बवाल, जानें Inside Story 


PM Modi Deoghar Visit: वैद्यनाथ धाम में अभिषेक करने के बाद काली मंदिर में पूजा करेंगे PM नरेंद्र मोदी, बेहद खास है इसका महत्व