Jharkhand में करंट लगने से 3 की मौत, सरकार देगी 15 लाख रुपए और परिजन को नौकरी
Ranchi News: झारखंड सरकार राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान करंट लगने से 3 सदस्यों को खोने वाले परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा और किसी एक सदस्य को संविदा के आधार पर नौकरी देगी.
![Jharkhand में करंट लगने से 3 की मौत, सरकार देगी 15 लाख रुपए और परिजन को नौकरी jharkhand Three died due to electric current in ranchi, Government will give Rs 15 lakh and job to family Jharkhand में करंट लगने से 3 की मौत, सरकार देगी 15 लाख रुपए और परिजन को नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/3b35134422151da6cd52b72a696ecc861661158334460135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Minister Mithilesh Kumar Thakur Big Announcement: झारखंड (Jharkhand) सरकार रांची (Ranchi) जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान करंट लगने से 3 सदस्यों को खोने वाले परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा और किसी एक सदस्य को संविदा के आधार पर नौकरी देगी. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) ने रविवार को जिले के कांके प्रखंड के अरसांडे गांव में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों.
मंत्री ने परिवार से की मुलाकात
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार मैंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एक या दो दिन में उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी प्रदान करेगी.''
रांची के कांके में घर की छत पर तिरंगा लगाने गए परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।
— Mithilesh Kumar Thakur (@MithileshJMM) August 21, 2022
आज माननीय @HemantSorenJMM के निर्देशानुसार शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढांढस बँधाया।जल्द ही पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए तथा नौकरी (अनुबंध) मुआवजे के रूप में दी जाएगी। pic.twitter.com/5xcHjsr5pB
बिजली का करंट लगने हुई थी मौत
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर घर की छत पर तिरंगा फहराते समय बिजली का करंट लगने से इस परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई थी.
रांची जिला पुलिस ने कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल की गई धातु की एक छड़ पास में बिजली के एक तार के संपर्क में आ गई थी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Weather: झारखंड में 23 से 25 अगस्त तक होगी बारिश, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल
Jharkhand News: सत्ता परिवर्तन की आशंकाओं के बीच राज्यपाल दिल्ली गए, चुनाव आयोग का फैसला तय करेगा हेमंत सोरने का भविष्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)