Jharkhand Jamshedpur Triple Murder: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन के एक स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी मां लाखिया हेम्ब्रम और बेटी गीता हेम्ब्रम के शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. मामले को लेकर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं. जांच के लिए रांची से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.
घर बाहर से बंद था
एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना है. उन्होंने बताया कि 2 दिनों से कांस्टेबल घर से बाहर नहीं निकली थीं, घर बाहर से बंद था. इसलिए ऐसी आशंका जताई जा रही है, कि किसी ने तीनों की हत्या कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस 2 बिंदुओं पर जांच कर रही है.
बरामद नहीं हुआ हथियार
घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, मगर शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान पाए गए हैं उससे हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस इस घटना को किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है, जांच के बाद ही कुछ बोलना चाहती है. वहीं मृतक महिला जवान की बहन ने बताया फोन नहीं लगने पर जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि ये दर्दनाक घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: