Jharkhand Three killed in Land Dispute: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले में जमीन विवाद (Land Dispute) से जुड़ी हिंसक घटनाओं में 3 लोगों की मौत (Death) हो गई है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये घटनाएं बुधवार रात को सदर थानाक्षेत्र के सुखबंदा गांव में घटीं. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनि कुमार झा (Anjani Kumar Jha) ने बताया कि बुधवार को रात करीब साढ़े 8 बजे कृष्णा पासवान (23) और संतोष चंद्रवंशी (30) की कुछ लोगों ने पत्थर मार-मारकर जान ले ली थी. उससे पहले इन दोनों ने कथित रूप से गोली मारकर 26 वर्षीय विमल कुमार सिंह (Vimal Kumar Singh) की हत्या कर दी थी.
गांव में पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, ''ये घटनाएं किसी जमीनी विवाद से जुड़ी मालूम पड़ती हैं. मामले की जांच चल रही है.'' उन्होंने कहा कि गांव में तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस की टुकड़ी तैनात की गई है. फिलहाल, पुलिस ने मारे गए दोनों लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.
झारखंड हाईकोर्ट ने की है सख्त टिप्पणी
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य में बढ़ते अपराध (Crime) और लॉ एंड ऑर्डर में गिरावट को लेकर एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार सख्त टिप्पणी की है. बुधवार को अदालत ने मौखिक तौर पर कहा कि, "झारखंड में क्या हो रहा है? कभी मासूम बच्चों की हथौड़ों से हत्या कर दी जा रही है तो कभी कोर्ट कैंपस में बंदी को गोली मार दी जा रही है. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है." चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने देवघर जिला कोर्ट कैंपस में बीते 18 जून को एक बंदी की गोली मारकर हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए ये टिप्पणी की.
ये भी पढ़ें: