Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे तीन युवक नदी की तेज धार में बह गए. तीन में से एक युवक तैर कर बाहर निकल गया, लेकिन दो अभी भी लापता हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों को खोजने में जिला प्रशासन जुटी है. बता दें कि, यह घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल के समीप की है. बताया जा रहा है कि, रविवार की रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर मेहता, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग जा रहे थे. 


तीनों युवक बाइक से गूगल मैप का सहारा लेकर चल रहे थे और उसरी नदी के निर्माणाधीन पुल के पास आ पहुंचे. यहां जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला तो शंकर नदी में उतर कर पानी की धारा नापने लगा. इसी दौरान शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया. जब शंकर पानी की तेज बहाव में बहने लगा तो दोनों अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजने लगे. इस दौरान मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए. किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गए. 


गोताखोर दोनों युवकों की कर रहे हैं तलाश
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया है, जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.




यह भी पढ़ें-
 
Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'