Ranchi Lightning News: रांची में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
Lightning in Ranchi इटकी के बिंधानी गांव में दो युवकों पर बिजली गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं सोनाहातू प्रखंड में बिजली गिरने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.
JharKhand News: झारखंड में शनिवार को मौसम का मिजाज बदल और झमाझम बारिश हुई. इसी बीच प्रदेश में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. रांची (Ranchi) में बिजली गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी से करीब 25 किलोमीटर दूर इटकी ब्लॉक में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर सोनाहातु ब्लॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दरअसल, इतकी पुलिस थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि, इतकी में विधानी गांव में एक वॉलीबॉल मैच हो रहा था तभी अचानक से बारिश शुरू हो गई. इस दौरान अधिकतर लोग पास के एक स्कूल के अंदर चले गए, लेकिन उनमें से चार लोगों ने पास एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. वहीं जब बिजली गिरी तो उनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार मरने वाले की पहचान 20 वर्षीय अनूप कुजूर और 19 वर्षीय सुशील मुंडा के रूप में हुई है. जबकि दुर्गा उरांव और दिवा उरांव झुलस गए.
26 अप्रैल तक गर्मी से राहत
वहीं सोनाहातू प्रखंड में बिजली गिरने से शनिवार दोपहर खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. आपको बता दें कि, झारखंड में लंबे समय तक लू चलने के बाद शनिवार को झमाझम बारिश हुई. रांची में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जमशेदपुर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. सिमडेगा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि खूंटी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के एक मौसम अधिकारी ने कहा कि झारखंड में 26 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिल सकती है.