Koderma Brindaha Waterfall Students Death: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिले में स्थित वृंदाहा वाटरफॉल (Brindaha Waterfall) में सोमवार को नहाने गए 10वीं कक्षा के 3 छात्रों की डूबने से मौत (Death) हो गई. एक छात्र का शव अभी तक नहीं निकला जा सका है. इससे पहले सोमवार देर शाम 2 छात्रों का निखिल कुमार सिंह (15) रोहित राणा (16) शव (Dead Body) निकाल लिया गया था. वहीं, अंश कुमार (15) शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और एक छात्र के शव को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है.
बेहाल है परिवार
जानकारी के मुताबिक, वाटरफॉल (Waterfall) में जहां पहाड़ी से पानी गिरता है, वहां काफी गहराई है, साथ ही पानी अंदर पत्थर भी हैं ऐसे में शव के पत्थरों के बीच में फंसे होने की संभावना है. 2 साल पहले भी यहां डूबे 3 शवों को निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. अंश कुमार की बाइक, चप्पल और कपड़ा वाटरफॉल के बाहर ही पड़े मिले है. हादसे के बाद छात्रों के परिवार में घर में कोहराम मचा है और परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है.
छात्रों ने घर में कही थी ये बात
बता दें कि, सोमवार की सुबह तीनों छात्र घर से मैच खेलने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद वो घर नहीं लौटे. माना जा रहा है छात्र वाटरफॉल पर रुके और नहाते समय डूबने की वजह से तीनों की मौत हो गई. वाटरफॉल वाली जगह पर यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है जिसकी वजह से हादसे की जानकारी लोगों को काफी देर बाद मिली. पिछले कुछ वर्षों में यहां 10 से ज्यादा लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. बारिश के मौसम में वाटरफॉल के बहाव तेज होने से आसपास का क्षेत्र नहाने के लिहाज से काफी खतरनाक हो जाता है.
ये भी पढ़ें: