Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) समेत राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए, ताकि मुहर्रम का जुलूस निकालते समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, स्थिति पर नजर रखने के लिए रांची में अहम स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.


रांची के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) किशोर कौशल ने बताया कि, 'चूंकि मुहर्रम एक बड़ा अवसर है और इस दिन शहर में कई जुलूस निकाले जाते हैं. इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित सभी एहतियाती कदम सुनिश्चित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर को आठ हिस्सों में बांटा गया है और जोनल मजिस्ट्रेट और उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) की तैनाती की गई है.


इन जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
एसएसपी ने आगे कहा कि, पुलिस उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी. राज्य पुलिस मुख्यालय की एक नोटिफिकेशन के अनुसार, रांची, जमशेदपुर, पलामू, बोकारो, गिरिडीह, लोहरदगा और हजारीबाग जैसे जिलों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारियों से सोशल मीडिया मंचों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है, ताकि कोई अफवाह न फैला सके. 


शराब की दुकानें रहेंगी बंद


वैसे स्थानों पर जहां लोग एकत्र होकर बातचीत किया करते हो और अपना समय बिताते हो उन स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मचारियों को गिगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सहायक आयुक्त उत्पाद रांची को निर्देश दिया गया है कि पर्व के अवसर पर निर्धारित दिनों के लिए शराब की दुकानों को बंद रखा जाए. अवैध शराब बेचने वालों के खिलाप गहन छापामारी अभियान चलाकर इसकी बिक्री पर रोक लगाने की प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.



ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर