Jharkhand Weather Update: करीब दो दिनों की राहत के बाद आज से फिर झारखंड का पारा लुढ़कने वाला है। 25 और 26 दिसम्बर झारखंड में पड़ रही कड़ाके के ठंड के बीच राहत के दो दिन रहे। लेकिन, मौसम विभाग के पुर्वानुमानों के मुताबिक आज से झारखंड के मौसम में वापस से कनकनी और शीतलहर की वापसी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने पहले से ही यह साफ कर रखा है कि आने वाले तीन दिनों में राज्य में बारिश हो सकती है। आज यानि 27 दिसम्बर से आसमान में बादल छाने लगेंगे। आज के पुर्वनुमानों के मुताबिक आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।


आज से मौसम में आ रहे बदलाव का प्रभाव इस पूरे हफ्ते देखने को मिलेगा। 28 दिसंबर, 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को राज्य में बारिश होने के अनुमान है। बारिश के लिहाज़ से मौसम विभाग के हिसाब से इन तीन दिनों में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना 29 दिसंबर को है। अगले तीन दिनों में झारखंड राज्य बारिश के साथ-साथ शीतलहर के दूसरे दौर का सामना भी करेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में बारिश कि स्तिथि पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिलेगी। राज्य में बारिश के कारण एक बार फिर से तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।


साल के अंतिम दिन को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में आई कनकनी के साथ ही शीतलहर की मार 31 दिसम्बर से और ज्यादा महसूस होगी। बारिश के बाद जहां एक तरफ न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की कमी आ सकती है। इन पुर्वनुमानों से साफ है कि इस साल के बचे हुए दिन राज्य को कड़ाके की सर्दी का सामना करते हुए गुजारना होगा।