Jharkhand Politics: झारखंड का सियासी आज विधानसभा सत्र से पहले चढ़ता जा रहा है. दरअसल विधानसभा सत्र के पहले एक बार फिर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, वैसे तो विधायकों को विधानसभा सचिवालय की ओर से जो चिट्ठी भेजी गई है उसमें केवल विश्वास मत का ज़िक्र है, लेकिन अटकलें ये भी हैं कि विश्वास मत के अलावा हेमंत सोरेन (Hemant Soren) राज्य में जातिगत जनगणना करवाने और स्थानीय नीति से जुड़े कुछ प्रस्ताव भी रख सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कोई कार्यसूची जारी नहीं की गई है.


विश्वास मत के लिए बुलाया गया है विशेष सत्र


बता दें कि झारखंड में मची राजनीतिक हलचल के बीच आज सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान हेमंत सोरेन सरकार विश्वास मत प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव रखेंगे. विधानसभा सचिवालय द्वारा विधायकों को भेजे गए पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत प्रस्ताव लाने की इच्छा जाहिर की है. इस दौरान सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सदन में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए रविवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई थी.


Jharkhand: झारखंड में बढ़ रहा लड़कियों के खिलाफ अपराध, NCPCR प्रमुख प्रियांक कानूनगो करेंगे राज्य का दौरा


सीएम सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर फंसा है पेंच


दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल निर्णय लेने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खतरे में है. यह दावा किया गया था कि सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए रांची के अनगड़ा में अपने नाम 88 डिसमिल के क्षेत्रफल वाली पत्थर खदान लीज पर ली थी. एक आरटीआई में इस बाबत जानकारी सामने आने पर बीजेपी ने इस पर सवाल उठाया था और राज्यपाल से शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने राजभवन को मंतव्य भेज दिया था. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चलने लगी की हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द हो सकती है.


Dumka Death Case: दुमका में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटकता हुआ मिला शव, पांच महीने की थी गर्भवती