Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इसका असर तीन-चार दिनों तक रहने का अनुमान है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई. मानसून के एक्टिव रहने के कारण सबसे अधिक 110 मिलीमीटर बारिश दुमका में हुई. इसके अलावा बोकारो में 85, मधुपुर में 84, काठीकुंड में 67, डुमरी में 60, हजारीबाग में करीब 57 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में कुछ देर अच्छी बारिश हुई.
आज और कल मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से 29 अगस्त तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन 24 और 25 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 24 अगस्त को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. जबकि 25 अगस्त को पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. 26 और 27 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की उम्मीद है. जबकि 28 और 29 अगस्त को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है.
अब तक हुई कितनी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकता है. इसके बाद 2 से 3 दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. झारखंड में 1 जून से लेकर 23 अगस्त तक सामान्य से 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मानसून की इस अवधि में सबसे खराब स्थिति चतरा जिले की है. चतरा में अब तक सामान्य से 61 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जबकि देवघर में 38, धनबाद में 42, दुमका में 37, गढ़वा में 35, गिरिडीह में 51, गुमला में 50, हजारीबाग में 55 और जामताड़ा में 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है.