Jharkhand Top News:  झारखंड की राजधानी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया है. वहीं इस गिरफ्तारी के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. गिरफ्तारी के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर लगातार हमला कर रही है. ऐसे में झारखंड के पूर्व बीजेपी मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'कुछ सिरफिरे लोग हमारे ट्वीट पर अक्सर यह सवाल उठाते हैं कि क्या झारखंड में सारे घपले-घोटाले तीन साल में ही हुए हैं? क्या इससे पहले अफ़सर-बिचौलिये नहीं लूट रहे थे? आदि-आदि.' Read More


ED रेड में कुछ नहीं मिला- प्रदीप यादव


प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से बुधवार को पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने झारखंड में प्रदीप यादव से जुड़े करीब 12 स्थानों पर बुधवार को छापेमारी की थी. बता दें कि, प्रदीप यादव पांच बार के विधायक हैं. वहीं पूछताछ के बाद यादव ने कहा कि, वह ईडी की कार्रवाई को लेकर जल्द ही अदालत का रुख करेंगे. उन्होंने दावा किया कि ईडी के अभी तक के छापों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. Read More


जनप्रतिनिधियों का बढ़ा मानदेय


झारखंड सरकार ने पंचायती राज प्रतिनिधियों को मिल रहे वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय किया है. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में वेतन और भत्ता बढ़ाने संबंधी पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई. दरअसल, जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, प्रमुख- उपप्रमुख और मुखिया-उपमुखिया के मानदेय में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. Read More


पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी


झारखंड के पलामू से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, 10 मई को धूमधाम से शादी हुई और दूल्हा अपनी दुल्हन को घर ले आया. शादी से सब खुश थे, लेकिन दुल्हन उदास थी गुमसुम रहती थी. इस बीच वह किसी से मोबाइल पर बात भी करती थी. धीरे-धीरे दूल्हे को पता चला कि उसकी दुल्हन अपने प्रेमी से बात करती है. वह इस शादी से खुश नहीं है और उसकी जिंदगी उसके प्रेमी के साथ ही है. इसी बीच एक दिन दुल्हन ने भागने की कोशिश की, लेकिन पकड़ी गई. लोग कोई सजा सुनाते उससे पहले ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन को खुशी-खुशी उसके प्रेमी के हवाले कर दिया. Read More