Jharkhand Top 5 News: IAS पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की संपत्ति जब्त, कैसे हुआ रांची जमीन घोटाला? पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 11 मई 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति और अपराध की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)ने झारखंड (Jharkhand)की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और उनके पति अभिषेक को एक और झटका दिया है. ईडी ने दोनों की 82.77 करोड़ रुपये की संपत्ति स्थायी तौर पर जब्त कर ली है. जब्त की गई संपत्ति में पल्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर और रांची में दो जमीनें शामिल है. Read More
रांची जमीन घोटाले में नया खुलासा
झारखंड में रांची जमीन घोटाले मामले में ईडी ने बुधवार को सेना की जमीन के रैयती मालिक के वंशज जयंत करनाड का बयान दर्ज किया. इस दौरान जयंत करनाड ने बताया कि जमीन घोटाले में किस तरह छवि रंजन ने मदद की थी. वहीं जमीन की खरीद के फर्जी मालिक प्रदीप बागची से जमीन खरीदने वाले जगतबंधु टी एस्टेट के निदेशक दिलीप घोष ईडी के सामने पेश नहीं हुए. ईडी ने जयंत करनाड से पूछा कि बिना जमीन पर कब्जे के उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री 13 रैयतों को कैसे कर दी. Read More
झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में झारखंड मेडिको सिटी की स्थापना को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने झारखंड मेडिको सिटी की कंसल्टेंसी एजेंसी अर्नेस्ट एंड यंग के प्रेजेंटेशन को देखा और कई जरूरी निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि रिनपास, रांची की जमीन पर पीपीपी मॉडल पर झारखंड मेडिको सिटी का स्थापना प्रस्तावित है. ऐसे में जमीन का उचित इस्तेमाल हो. Read More
झारखंड में गर्मी का कहर जारी
झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर अब बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब है. आसमान पूरी तरह साफ और धूप की तपिश से लू भी चलने लगी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले चार दिनों तक गर्मी सताएगी, लेकिन 15 मई से कुछ इलाकों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. Read More
नक्सली ऑपरेशन में शामिल जवान बनेंगे टीचर
झारखंड के चारों काउंटर इंसजेंसी एंड एंटी टेररिज्म स्कूल नेतरहाट (लातेहार), पदमा (हजारीबाग), मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम) और टेंडर ग्राम (रांची) के लिए नियुक्ति की जा रही है. इसमें वरीय अनुदेशक (जेसीओ) के लिए तीन और अनुदेशक हवलदार पद के लिए 25 लोगों की नियुक्ति की जानी है. बता दें कि, आवेदन के बाद 15 जून से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें वरीय अनुदेशक को 30 हजार प्रति माह और अनुदेशक को 20 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा. Read More