Jharkhand Top News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly election, 2023) में कांग्रेस (Congress) को मिली प्रचंड जीत से झारखंड में यूपीए व वामपंथी खेमे में भारी उत्साह है. वहीं एनडीए और बीजेपी खेमे में मातम पसरा हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, 'फूट डालो और राज करो की राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने इस जीत के लिए कांग्रेस और कर्नाटक की जनता को बधाई दी.' Read More


झारखंड में जल्द शुरू होगी नौका एंबुलेंस


झारखंड में एयर एंबुलेंस के बाद पहली बार ‘नौका’ एंबुलेंस की शुरुआत होने जा रही है. ‘नौका’ एंबुलेंस सेवा की शुरुआत को लेकर राज्य सरकार की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई. इस सर्विस से झारखंड के अलावा गंगा नदी के किनारे बसे बिहार के लोगों को भी बड़ी मदद मिलेगी. ‘नौका’ एंबुलेंस की मदद से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी. Read More


रांची स्मार्ट सिटी में बनेंगे 5 हजार फ्लैट


झारखंड की राजधानी रांची में बहुत जल्दी स्मार्ट सिटी बनकर तैयार होगी. जिसमें लोगों को एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिलेगी. दरअसल, धुर्वा में बन रही स्मार्ट सिटी में जल्द ही आम लोगों के लिए फ्लैट का निर्माण होगा. पहले चरण में यहां 52.19 एकड़ जमीन पर 5000 फ्लैट बनेंगे. वहीं दूसरे चरण में 10 हजार और फ्लैट बनाए जाएंगे. ऑनलाइन नीलामी में जिन कंपनियों ने यहां जमीन ली थी, उनके नाम रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अपार्टमेंट का काम इसी साल शुरू होगा और दो सालों में इसे खरीदारों को हैंडओवर करने की तैयारी है. Read More


फेसबुक पर मांगी मांगकर हत्यारे ने की सुसाइड


झारखंड के रांची में कुछ समय पहले अड़गोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू नंद नगर में निवेदिता नाम की एक छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी अंकित की तलाश में जुट गई थी. वहीं अब आरोपी अंकित ने खुद को कोकर स्थित अयोध्या पूरी के एक मकान में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से अंकित ने निवेदिता को गोली मारी थी उसी पिस्टल से उसने खुद को भी गोली मार ली है. खुद को गोली मारने से पहले अंकित ने अपने फेसबुक अकाउंट (अंकित अहीर) पर आत्महत्या की जानकारी दी. Read More


टेंडर घोटाले मामले में ईडी की जांच तेज


झारखंड में रांची (Ranchi) टेंडर कमीशन मामले में एक बार फिर ईडी की जांच तेज हो सकती है. इस मामले में भी एक आईएएस अधिकारी तक जांच की आंच पहुंच सकती है. दरअसल,  ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली और जमशेदपुर आवास सहित 24 ठिकानों पर 21 फरवरी को एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान वीरेंद्र राम के आवास से 1.5 करोड़ के जेवरात, 40 लाख नकद, 6 लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों के फ्लैट और भूखंड के कागजात मिले थे. Read More


यह भी पढ़ें- Jharkhand: चतरा में खेलते समय कुएं में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने के लिए 13 साल की बच्ची ने लगा दी छलांग