Jharkhand Top 5 News: झारखंड BJP ने मिशन 2024 के लिए भरी हुंकार, गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव मुंबई से गिरफ्तार, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 17 मई 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति और अपराध की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरी है. दरअसल, बीजेपी ने 2024 चुनाव के लिए झारखंडवासियों से समर्थन मांगा है. राजधानी में मंगलवार को हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी ने राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प लिया है. संपर्क से समर्थन का आह्वान करते हुए पार्टी 30 से 30 जून तक राज्य के सभी गांवों में महासंपर्क अभियान चलाएगी. कार्यकर्ता घर-घर जाकर नौ सालों के मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे और समर्थन मांगेंगे. साथ ही राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से भी सुनाएंगे. लोकसभा स्तर पर जनसभा होगी. बैठक में विधानसभा से बूथ स्तर तक के कार्यक्रम तय किए गए. Read More
छवि रंजन ने मांगी विशेष सुविधा
झारखंड के रांची में फर्जी कागजात पर जमीन की खरीद-बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को उन्हें ईडी के विशेष जज दिनेश राय की अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट में छवि रंजन के वकील ने कहा कि, छवि रंजन को परिवार से प्रतिदिन मिलने दिया जाए. उन्होंने जेल में अच्छा भोजन देने का भी आग्रह किया, लेकिन ईडी के वकील शिव कुमार काका ने इसका विरोध किया. Read More
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरफ्तार
झारखंड में पिछले आठ साल से अज्ञात ठिकाने से बड़े आपराधिक गैंग को ऑपरेट करने वाला गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे झारखंड और महाराष्ट्र की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के ज्वायंट ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया. अमन को मंगलवार को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया. वहीं अब उसे रांची लाया जाएगा. झारखंड के डीजीपी अजय सिंह ने बताया कि, अमन का गिरोह झारखंड के पांच-छह जिलों से हर महीने करोड़ों की रंगदारी वसूलता रहा है. Read More
विधानसभा समिति को निरीक्षण करने से रोका गया
झारखंड विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति दो दिनों से बोकारो दौरे पर है. दूसरे दिन विधानसभा समिति का निरीक्षण बोकारो स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील में था, लेकिन निरीक्षण करने पहुंचे सदस्यों को प्लांट के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया. प्लांट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने विधानसभा समिति के सदस्यों को यह कह कर अन्दर जाने और निरीक्षण करने से रोक दिया कि उनके पास किसी तरह कि अनुमति निरीक्षण से संबंधित नहीं मिली है. वहीं इसके बाद समिति के सदस्यों को बगैर निरीक्षण के बेरंग वापस लौटना पड़ा. Read More
झारखंड में गर्मी की छुट्टी में कटौती
झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों की छुट्टी में अब समानता रहेगी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की पहल पर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक समान छुट्टी का कैलेंडर बनाया गया है. यह कैलेंडर एक जून 2023 से लागू होगा. बता दें कि, पहले सभी विश्वविद्यालय अपने स्तर से छुट्टी कैलेंडर जारी करते थे. नए कैलेंडर के अनुसार छुट्टी में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की गई है. पहले रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) में कुल 86 दिन का अवकाश था, जिसे कम कर 43 दिन कर दिया गया है. Read More
यह भी पढ़ें-