Jharkhand Top 5 News: विपक्ष एकजुटता पर पूर्व CM बाबूलाल मरांडी का तंज, पूर्व DIG राजीव रंजन BJP में शामिल, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 18 जून 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट हो रहे विपक्ष पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) से जमकर हमला बोला है. दरअसल, एबीपी न्यूज ने हुई खास बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर कहा कि, विपक्षी बैठक करें, उठापटक करते रहें, क्योंकि वही बैठक कर रहे हैं जो परिवारवाद के कर्ता-धर्ता हैं. दरअसल, विपक्ष को संकट दिख रहा है, क्योंकि पीएम मोदी कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा और वंशवाद को भी खत्म करेंगे. ऐसे में जब उन लोगों को अपनी कुर्सी खतरे में दिख रही है तो वो इकट्ठा हो रहे हैं. Read More
पूर्व डीआईजी राजीव रंजन बीजेपी में शामिल
झारखंड में सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए. राजीव रंजन ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि, राष्ट्र सेवा के लिए बीजेपी सबसे उपयुक्त मंच है. वहीं प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सभी झारखंडी केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार लाने और राज्य से हेमंत सरकार को हटाने के लिए संकल्पित हैं. Read More
वीरेंद्र राम की 39,29 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच
झारखंड में ईडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की 39,29 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. यह जानकारी ईडी ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को दी है. ईडी ने बताया कि, वीरेंद्र राम व उनके परिजनों से जुड़ी आठ अलग-अलग संपत्तियों को अटैच किया गया है. इनमें वीरेंद्र की पत्नी राजकुमारी के नाम पर नई दिल्ली में दो फ्लैट व पिता गेंदा राम के नाम पर न्यू दिल्ली में जमीन शामिल हैं. इसके साथ ही वीरेंद्र आर्यन अंकुश के एक ज्वाइंट बैंक अकाउंट में 13.43 लाख रुपये है. राजकुमारी व आर्यन के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में 14.30 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा वीरेंद्र राम के नाम पर रांची में जमीन है, जिसे जब्त किया गया है. Read More
झारखंड में जल्द बदलेगा मौसम
झारखंड में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात ये है कि, लोगों को अब रात में भी राहत नहीं मिल रही है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान लगातार तीन दिनों से 40 के पार रिकॉर्ड किया गया है. 15 से 17 जून तक राजधानी का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से पार चल रहा है. वहीं शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राज्य के अधिकतर जिलों न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है. Read More
झारखंड में मोटापा और कोलेस्ट्रॉल का खतरा सबसे कम
आजकल के बदलते जीवनशैली से मोटापा, उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल आदि बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि, इन बढ़ती बीमारियों के बीच झारखंड के लिए राहत की खबर है. दरअसल, सामान्य मोटापा, पेट का मोटापा, उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल आदि में झारखंड पूरे देश में सबसे कम जोखिम वाला राज्य है. बता दें कि, झारखंड में सबसे कम लोग इसकी चपेट में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर, मद्रास डायबिटीज रिसर्च फाउंडेशन द्वारा किए गए अध्ययन के आधार पर ये बातें सामने आई है. Read More