Jharkhand Top 5 News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, स्कूलों के नाम बदलने पर छिड़ा विवाद, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 2 जून 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sajay Simgh) और राघव चड्ढा भी मौजूद हैं. बता दें कि, दोपहर दो बजे अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और हेमंत सोरेन एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. Read More
झारखंड में बिजली महंगी
झारखंड में बिजली महंगी हो गई. अब घरेलू उपभोक्ताओं को पांच पैसे प्रति यूनिट और कमर्शियल उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा बिजली बिल देना होगा. वहीं कृषि और सिंचाई के लिए उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फिक्स चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब उन्हें 40 रुपये फिक्स चार्ज देना होगा. बता दें कि, राज्य में तीन साल के बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. यह एक जून से लागू कर दी गई है. Read More
स्कूलों के नाम बदलने पर विवाद
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा कई स्कूलों के नाम बदलने को लेकर विवाद छिड़ गया है. राज्य में कुछ दिन पहले शुरू की गई 'सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना' के तहत चयनित 80 स्कूलों के नाम मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश के अनुसार बदल दिए गए हैं. बता दें कि, लोहरदगा में नादिया हिंदू हाई स्कूल और चास में राम रुद्र हाई स्कूल दो ऐसे शैक्षणिक संस्थान हैं, जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा अपने नाम बदलने का विरोध किया है. Read More
'सारेगामा हम अरविंद अकेला कल्लू नाइट्स' का आयोजन
झारखंड के जमशेदपुर में सोनारी स्थित काली मैदान में कल 'सारेगामा हम अरविंद अकेला कल्लू नाइट्स' का भव्य आयोजन किया गया. इसमें अरविंद अकेला कल्लू, नम्रता माल्ला, दिव्या रलहान के साथ सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा और पीआरओ रंजन सिन्हा मौजूद रहे हैं. सारेगामा 'हम अरविंद अकेला कल्लू नाइट्स' में जहां कल्लू और नम्रता मल्ला ने एक से बढ़कर एक पावर पैक परफॉर्मेंस दिया. वहीं जमशेदपुर की जनता भी उनके गाने पर खूब झूमे. इसी बीच कल्लू का नया गाना 'नाच रे पतरकी 3.0' भी रिलीज किया गया, जिसने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी. Read More
दोस्ती करने के लिए धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
झारखंड के रामगढ़ जिले में एक विवाहिता को मित्रता करने के लिए चाकू दिखाकर धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि रामगढ़ कस्बे के सौदागर मुहल्ला निवासी व्यक्ति बुधवार रात महिला के घर में घुस गया और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने लगा. जब महिला इसके लिए मना करने लगी तो उसने चाकू के बल पर धमकी देना शुरू कर दिया और कुछ बुरा करने की धमकी दी. पुलिस ने कहा कि घटना से इलाके में तनाव फैल गया, क्योंकि व्यक्ति दूसरे समुदाय से है. Read More