Jharkhand Top News: झारखंड के बोकारो में एनआईए (NIA) की टीम ने दबिश दी है. यहां बोकारो थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन एमएसएस (MSS) के महासचिव बच्चा सिंह के निशानहाट स्थित आवास सहित कई जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी में एनआईए को इस संगठन के नक्सलियों से जुड़े होने के कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं बच्चा सिंह के साथ ही संगठन के नागेश्वर महतो, संजय तुरी के भी आवास पर भी छापेमारी जारी है. Read More
झारखंड में नया हाई कोर्ट बनकर तैयार
रांची में लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार झारखंड के नए हाई कोर्ट का लोकार्पण इसी महीने हो सकता है. यह देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट कैंपस है. इसका क्षेत्रफल सुप्रीम कोर्ट के कैंपस से भी साढ़े तीन गुना ज्यादा है. झारखंड सरकार का भवन निर्माण विभाग आगामी तीन मई को आधिकारिक तौर पर हाई कोर्ट में इस परिसर का कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र जमा कर देगा. उम्मीद की जा रही है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद मौजूदा हाई कोर्ट यहां स्थानांतरित हो जाएगा. Read More
खूंटी में 2 लाख इनामी नक्सली गिरफ्तार
झारखंड के खूंटी (Khunti) जिला पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया है. बता दें कि, गिरफ्तार नक्सली पर तपकरा खूंटी और मुरहू समेत कई थानों में हत्या, आर्म्स और लेवी के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह पूरे इलाके में पिछले कई सालों से आतंक का पर्याय बना हुआ था. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखराम गुड़िया बाइक से कहीं जाने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में चेकिंग लगाई. पुलिस को देखते ही उसने तेजी से बाइक भगाई. Read More
झारखंड में 24 घंटे में 21 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आने से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन से यह जानकारी मिली है कि, पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 15 मामले सामने आए. इसके बाद रांची में पांच और रामगढ़ में एक मामला सामने आया. नए मामलों के सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,43,639 हो गए हैं. Read More
हाई कोर्ट ने सोरेन सरकार से इस मामले में मांगा जवाब
झारखंड हाई कोर्ट (High Court) ने स्कूल-कॉलेजों के पास शराब और अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री पर हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांगा है. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग और उत्पाद विभाग को 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने दोनों विभागों से यह बताने को कहा है कि, स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नशे की लत से दूर रखने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. Read More
ये भी पढ़ें :- Dhanbad News: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा