Jharkhand Top News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को लगभग 3,500 माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. साथ ही आश्वासन दिया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे जैसी चुनौतियों के बावजूद राज्य में भर्ती अभियान जारी रहेगा. बता दें कि, राज्य के सभी 24 जिलों में 3,469 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री ने इस दिन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि, सरकार अपने विकास कार्यक्रमों और नियुक्तियों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. Read More


रेरा ने किया रियल स्टेट कंपनी को ब्लैक लिस्ट


झारखंड रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण ने जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी और उसके तीन साझेदारों को ब्लैक लिस्ट में डाला है. यह कार्रवाई नियमों का उल्लंघन करने और परियोजनाओं का पंजीकरण नहीं करने के लिए किया गया. इसके साथ उन्हें कोई भी परियोजना लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. रेरा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी और उसके तीन साझेदारों के खिलाफ कुल 18 शिकायतें मिल चुकी हैं. Read More


अच्छा प्रदर्शन करने पर शिक्षकों को मिलेगा प्राइज 


झारखंड में 80 उत्कृष्ट स्कूलों के शुभारंभ के बाद हजारों शिक्षकों की बहाली हुई. शुक्रवार को सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम ऐलान किए. इसमें से एक है कि राज्य के सभी स्कूलों की ग्रेडिंग होगी फिर अव्वल स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य में होंगे 5000 से अधिक उत्कृष्ट विद्यालय नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने झारखंड में 80 उत्कृष्ट विद्यालय बनाएं. वहीं आगे चलकर राज्य में 5000 से अधिक उत्कृष्ट विद्यालय होंगे, लेकिन इन उत्कृष्ट विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाएं रखना शिक्षकों की जिम्मेदारी है. Read More 


झारखंड में फिर बदलेगा मौसम


झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश में कहीं-कहीं 23 मई तक गर्जन के साथ बारिश हो सकती है और साथ ही वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. अभी राज्य में गर्मी बढ़ी हुई है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. 20 मई तक तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा. वहीं 21 मई को पलामू में लू चल सकती है. Read More


नक्सलियों ने की अपने ही साथी की हत्या


झारखंड के चाईबासा जिले में मिली जानकारी के अनुसार नक्सली गिरोह में लेवी के पैसे के आपसी लेनदेन में विवाद बढ़ने की वजह से नक्सलियों ने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी है. दरअसल, गोइलकेरा थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्रों के पांता गांव निवासी चारो पूर्ति की गुरुवार की रात नक्सलियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस को सूचना शुक्रवार को मिली. इसके बाद गोइलकेरा पुलिस शव को कब्जे में लेने की व्यवस्था में जुट गई है. Read More


ये भी पढ़ें:- Jharkhand Weather Today: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत