Jharkhand Top News: लोकसभा की तैयारियों को लेकर झारखंड में कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यक्रम है. बता दें कि, 22 जून को जेपी नड्डा गिरिडीह के दौरे पर रहेंगे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा सीट के साथ-साथ 10 विधानसभा सीटों को भी साधेंगे. गौरतलब है कि नड्डा का गिरिडीह दौरा सिर्फ लोकसभा सीट को लेकर केंद्रित नहीं है. Read More
झारखंड में मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
झारखंड के जमशेदपुर जिले में आज बिरसानगर गुड़िया मैदान में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनता ने भाग लिया. बता दें कि, पतंजलि योगपीठ की योग प्रशिक्षक सुधा झा के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. Read More
2024 चुनाव से पहले झारखंड में सियासी दंगल शुरू
लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में आए दिन सियासी हलचल देखने को मिल रही है. वहीं अब युवा नेता जयराम महतो के सक्रिय राजनीति में आने के एलान के बाद से झारखंड के राजनीतिक पार्टियों की बेचैनी बढ़ गई है. जयराम महतो के राजनीतिक पार्टी के ऐलान के बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, सत्ता पक्ष की तरफ से झामुमो और कांग्रेस जबकि विपक्ष की तरफ से बीजेपी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे है. Read More
झारखंड में झमाझम बारिश
झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. बता दें कि, मंगलवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी. वहीं आज भी राजधानी के कई जगहों पर सुबह से बूंदा बांदी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कल भी राज्य में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. Read More
हाई कोर्ट ने दिया हैरान करने वाला आदेश
ये भी पढे़ं: Dhanbad News: गैंगस्टर प्रिंस खान के 10 गुर्गे गिरफ्तार, उगाही के पैसों के लेन-देन में इनकी अहम भूमिका रही