Jharkhand Top News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 24 मई को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगी. बता दें कि, द्रौपदी मुर्मू सबसे पहले देवघर पहुंचेंगी और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए देवघर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़ें इंतजाम किए हैं. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने 23 और 24 मई को देवघर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक छह इलाकों को रेड जोन घोषित किया है. इनमें एयरपोर्ट, पांडे मोड़, कुंडा मोड़, टावर चौक, बाबा वैद्यनाथ मंदिर और परिसदन भवन शामिल हैं. Read More


हज यात्रियों के खुशखबरी


झारखंड से हज यात्रा (Hajj 2023) पर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार अपने खर्च से कोलकाता भेजेगी. इन्हें ट्रेन से भेजा जाएगा. इसके लिए हटिया-हावड़ा ट्रेन में अलग बोगी लगायी जाएगी. कोलकाता से इन्हें लाने का खर्च भी सरकार देगी. यह फैसला शनिवार को राज्य हज कमेटी की बैठक में हुआ. दरअसल, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन और हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी की मौजूदगी में हुई बैठक में कहा गया कि अतिरिक्त बोगी के लिए डीआरएम से बात हो चुकी है. Read More


सरयू राय के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय (Saryu Rai) के बीच चल रहा विवाद अब कोर्ट तक पहुंच चुका है. दरअसल, बन्ना गुप्ता ने शनिवार को चाईबासा व्यवहार कोर्ट के एमपी-एमएलए के विशेष जस्टिस ऋषि कुमार की कोर्ट में सरयू राय के खिलाफ मानहानि का शिकायत दर्ज कराया. शिकायत के साथ कोर्ट में बन्ना गुप्ता की गवाही भी हुई. बन्ना गुप्ता की गवाही के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 29 मई की तारीख तय की है. Read More


क्या कांग्रेस साल 2004 दोहरा पाएगी?


झारखंड में 2024 में क्या कांग्रेस साल 2004 दोहरा पाएगी? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए झारखंड के इतिहास पर को गौर करना होगा.  दरअसल, साल 2000 में 28 वें राज्य के रूप में झारखंड का उदय हुआ था. उस वक्त केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार थी. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर झारखंड के अलग राज्य के गठन का श्रेय उनकी ही सरकार को जाता है. बता दें कि, झारखंड बनने के बाद साल 2004 में जब पहली बार लोकसभा के चुनाव हुए तो उम्मीद की जा रही थी कि इस नवगठित राज्य में अटल-आडवाणी की पार्टी यानी बीजेपी को वोटरों का जमकर समर्थन मिलेगा, लेकिन यहां ठीक इसके उलटा हुआ. Read More


11वां वेतन समझौता मंजूर


झारखंड के कोयला कर्मियों का 11वां वेतन समझौता हो गया है. दरअसल, कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में जेबीसीसीआई-11 की दो दिन चली बैठक के अंतिम दिन शनिवार को कोल इंडिया प्रबंधन और पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. इसके मुताबिक कैटेगरी-1 के कर्मचारियों के मूल वेतन में 12,776.22 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अंडरग्राउंड अलाउंस भी 9 फीसदी से बढ़ाकर 11.25 फीसदी कर दिया गया है. Read More



ये भी पढ़ें:- Jharkhand Weather Today: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत