Jharkhand Top News: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जेडीयू ने झारखंड में अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करना शुरू कर दिया है. इसके लिए जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. दुमका पहुंचे बांका बेलहर से जेडीयू विधायक सह झारखंड प्रभारी मनोज यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश में विपक्ष का सबसे अच्छा नेता बताया. Read More


PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप गिरफ्तार


झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, पुलिस के पास उसकी असली तस्वीर तक नहीं थी. पुलिस ने 25 लाख इनाम के साथ तीन बार उसकी तस्वीर जारी की, जो अलग-अलग थी. अब जिसे गिरफ्तार किया गया, वह तस्वीरों से मेल ही नहीं खाता है. गोप पर झारखंड, बिहार और ओडिशा के कई थानों में 150 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इसके साथ ही एनआईए ने भी उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. इस तरह उस पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम था. बता दें कि, इस खूंखार नक्सली को पड़ोसी देश नेपाल से गिरफ्तार किया गया है. Read More 


रुक्का डैम का घटा जलस्तर


झारखंड के रांची शहर के डैमों में जलस्तर तेजी से घट रहा है. हालात यह है कि शहर की 80% आबादी को पानी पिलाने वाला रुक्का डैम भी सूखने के कगार पर है. यहां पीने योग्य सिर्फ 3.5 फीट पानी ही बचा है. डैम से रोजाना करीब 40 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति होती है. इसी तरह पानी की आपूर्ति हुई तो सिर्फ 25 दिन तक ही लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है. अगर 20 जून तक मानसून नहीं पहुंचा तो राशनिंग की नौबत आ सकती है. इससे पानी के लिए शहर में त्राहिमाम मचेगा. Read More


दो दिन में आ सकता है बोर्ड रिजल्ट


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (JAC Jharkhand 10th, 12th Result 2023) 23 मई यानी मंगलवार को जारी कर सकता है. ऐसे में झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा में जो बी स्टूडेंट  शामिल हुए हैं, वे  झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि, 10वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी और 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. Read More


धनबाद में युवक ले लोगों पर किया हमला


झारखंड के धनबाद जिले में राजगंज थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सनकी युवक ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया. दरअसल,  राजगंज इलाके में एक सनकी शख्स हाथों में लोहे की रॉड लेकर नकल पड़ा और जो भी उसे मिलता वो उसपर हमला करता देता. ऐसे में उसके हमले से कई लोगों के सिर फट गए, तो कुछ लोगों के हाथ टूट गए.फिलहाल, सभी घायलों को राजगंज स्थित स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. Read More