Jharkhand Top 5 News: कांग्रेस MLA ने महागामा को बताया 'मिनी पाकिस्तान', मचा बवाल, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand Top 5 News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 22 मई 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top 5 News: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 दिन के झारखंड दौरे पर हैं. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रांची शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है. एयरपोर्ट से राजभवन आने-जाने के दौरान राष्ट्रपति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. राष्ट्रपति का काफिला गुजरने से करीब 15 से 20 मिनट पहले ही सड़क पर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि जिस समय राष्ट्रपति का काफिला वहां से गुजरे उस समय आम वाहन वहां प्रवेश ना करें. राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे की ओर बढ़ेगा पीछे से परिचालन धीरे-धीरे खोल दिया जाएगा. किसी भी कट से वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा राष्ट्रपति के दौरे को 24,25 और 26 मई को सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है. ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है. इस मार्ग पर अगर कोई अपना वाहन पार्क करेगा तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम-2019 की धारा-127 (2) के तहत कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने का भी प्रावधान है. Read More
कांग्रेस MLA ने महागामा को बताया 'मिनी पाकिस्तान'
झारखंड में एक हार फिर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के बयानों से बवाल खड़ा हो गया है. इरफान अंसारी ने इस बार विधानसभा क्षेत्र महागामा को 'मिनी पाकिस्तान' कह दिया जिसको लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ. यदि बीजेपी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे को हराना है तो गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को उतारना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जैसे मतदाताओं के नजरिए से महागामा को मिनी पाकिस्तान कहा जाता है. ऐसे मधुपुर, जरमुंडी और गोड्डा में भी मुस्लिम आबादी है. इरफान अंसारी के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि यह बयान उनकी वैचारिकी दर्शाता है. Read More
ग्रामीणों के चंगुल में फंसे मवेशी चोर
झारखंड के गिरिडीह जिले में मवेशी चोरी कर रहा एक व्यक्ति ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मवेशी चोर को बचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. आरोपी का नाम जमाल अंसारी है जो जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना इलाके का निवासी है. यह घटना गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के चुंगलो गांव की है. जहां सोमवार की रात हाथियों का झुंड जसपुर के जंगल में आ पहुंचा. रात में हाथी जंगल से निकलकर गांव की तरफ आने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होकर हाथियों को खदेड़ने की योजना बनाने लगे. इसी बीच रात में ही 2 चार पहिया वाहन गांव में दाखिल हुआ. ग्रामीणों को लगा कि वन विभाग की टीम आई है. तभी एक 2 ग्रामीण थोड़ा नजदीक पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग पालतू पशुओं को वाहन पर जबरन लाद रहे हैं. ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. Read More
इंजीनियर संजय कुमार के पास से मिली करोड़ों की संपत्ति
झारखंड के रांची में एसीबी ने 17 मई को इंजीनियर संजय कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरिडीह के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पूर्व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार ने धनबाद में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रहते कई बड़े घपले किए थे. धनबाद निगरानी विभाग ने संजय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज किया है. बता दें कि, धनबाद में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रहने के दौरान ही उन्होंने बेशुमार संपत्तियां बटोरी थी. तीन आलीशान फ्लैट, रांची में प्लॉट और चार लग्जरी कार खरीद कर संजय कुमार कानून के शिकंजे में फंस गए. धनबाद एसीबी ने संजय कुमार के एक फरवरी 2005 से 23 जुलाई 2013 के बीच की गई आय-व्यय की जांच की. जांच में चेक पीरियड में संजय कुमार की संपत्ति आय से 90 लाख 56 हजार अधिक मिली. उनके पास नकद सहित कुल एक करोड़ 62 लाख 68 हजार की संपत्ति मिली. जबकि इस दौरान आमदनी सिर्फ एक करोड़ 13 लाख हुई. Read More
धनबाद: सनकी युवक ने रॉड से हमलाकर 10 को किया घायल
झारखंड के धनबाद जिले में राजगंज थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सनकी युवक ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया. सनकी शख्स के हमले से कई लोगों के सिर फट गए, तो कुछ लोगों के हाथ टूट गए. सभी घायलों को राजगंज स्थित स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि उसके हमले में एक महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद सभी घायलों को राजगंज स्थित स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, इसमें गुलाम अंसारी का सिर फट गया है. जबकि उस्मान अंसारी के हाथ और सिर में चोटें आईं हैं. Read More
80% लोगों की प्यास बुझाने वाले रुक्का डैम में घटा जलस्तर
झारखंड के रांची शहर के डैमों में जलस्तर तेजी से घट रहा है. हालात यह है कि शहर की 80% आबादी को पानी पिलाने वाला रुक्का डैम भी सूखने के कगार पर है. यहां पीने योग्य सिर्फ 3.5 फीट पानी ही बचा है. डैम से रोजाना करीब 40 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति होती है. इसी तरह पानी की आपूर्ति हुई तो सिर्फ 25 दिन तक ही लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है. अगर 20 जून तक मानसून नहीं पहुंचा तो राशनिंग की नौबत आ सकती है. इससे पानी के लिए शहर में त्राहिमाम मचेगा. वहीं गोंदा डैम का जलस्तर भी 17 फीट पर पहुंच गया है. यहां से रोज करीब 4 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती है यानी यहां करीब 40 दिन का पानी बचा है. वहीं हटिया डैम की स्थिति अभी तक अच्छी है. वहीं 21 मई को यहां का जलस्तर 28 फीट था, जो पिछले साल के मुकाबले महज दो फीट कम है. यहां से रोज 8 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती है. करीब 3 माह का पानी बचा है. Read More
ये भी पढ़ें: Jharkhand: मोस्ट वांटेड नक्सली PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को NIA ने पकड़ा, जानें बिना असली तस्वीर के कैसे हुई गिरफ्तारी