Jharkhand Top 5 News: कांग्रेस के भीतर बढ़ी सियासी हलचल, बीजेपी ने कहा- हम सत्ता में आए तो लागू करेंगे NRC, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 25 जून 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, अगर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू किया जाएगा. बता दें कि, इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने भी एमआरसी लागू करने की बात उठाई थी. Read More
कांग्रेस में बढ़ी सियासी हलचल
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के भीतर सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हैं. उनके अलावा कई और नेता भी दिल्ली पहुंचे हैं. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी के नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश प्रभारी को राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें प्रदेश में बूथ स्तर की तैयारियों का भी जिक्र है. Read More
झारखंड में बारी बारिश का अलर्ट
झारखंड में मानसून पहुंच चुका है. इसके चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के सभी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही 25 और 26 जून को दक्षिणी और मध्य झारखंड समेत पलामू में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. Read More
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने कसा शिकंजा
झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी (ED) ने तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता और राम भाटिया शामिल हैं. नीरज की गिरफ्तारी रांची से हुई जबकि अन्य दोनों को गिरफ्तारी दिल्ली से हुई. जानकारी के अनुसार ईडी ने नीरज मित्तल को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. यहां पूछताछ के बाद देर रात उसे गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया गया. Read More