Jharkhand Top News: झारखंड कांग्रेस में बोर्ड निगम के गठन को लेकर खींचतान लगातार जारी है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने खुद को समर्पित कांग्रेसी बताते हुए राज्य में होने जा रहे बोर्ड-निगम के गठन में समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया. साथ ही दिल्ली (Delhi) में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey) को अपनी शिकायत बताई. बता दें कि, झारखंड से 17 कांग्रेसियों का जत्था दिल्ली पहुंचा. इस दल ने पहले राष्ट्रीय महासचिव व सांगठनिक मामलों के प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उनसे मिलना नहीं हो पाया. Read more


PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से ATS करेगी पूछताछ 


टेरर फंडिंग मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. एनआईए (NIA) ने टेरर फंडिंग के आरोप में दिनेश गोप के खिलाफ दर्ज केस को 19 जनवरी 2018 को टेकओवर किया था. फरार दिनेश गोप को एनआईए 5 साल 4 महीने बाद पकड़ने में सफल रही.  वहीं अब आंतकवाद निरोधक दस्ता (ATS) भी दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी (एटीएस कांड संख्या 2/2023) दर्ज की है. एटीएस भी दिनेश गोप को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. Read More


राष्ट्रपति के झारखंडी कलेक्शन पर सीएम ने कही ये बात


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के भाषण के बाद ट्वीट कर कहा कि, 'माननीय राष्ट्रपति महोदया जी के अभिन्दन हेतु मेरे पास शब्द भी कम पड़ रहे हैं. आज ही इन्होंने खूंटी में कहा मैं आती जरुर ओडिशा से हूं मगर मेरे शरीर में खून झारखण्ड का बहता है. आप आंदाजा लगा सकते हैं इसके आगे झारखण्ड के लोग और क्या कह सकते हैं. हम लोगों के लिए यह काफी गौरव की बात है कि झारखण्ड से निकलकर देश के सर्वोच्च स्थान को आदरणीय द्रौपदी मुर्मु जी सुशोभित कर रही हैं. माननीय राष्ट्रपति महोदया हमारे लिए हमेशा मार्गदर्शक और प्रेरणादायक के रूप में रहेंगी.' Read More


वीरेंद्र राम पर कसेगा एसीबी का शिकंजा


झारखंड में ग्रामीण कार्य विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम पर अब एसीबी (ACB) में भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला चलेगा. दरअसल, नवंबर 2020 में एसीबी के दर्ज केस के आधार पर वीरेंद्र राम पर मुकदमा चलाने की अनुमति एसीबी के विभाग से मांगी थी, लेकिन लंबे समय से अनुमति नहीं मिल पाने के कारण जांच शुरू नहीं हो पायी थी. वहीं अब विभागीय आदेश के बाद एसीबी ने कोर्ट को जानकारी देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. फरवरी में ईडी ने वीरेंद्र क्रे ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद है. ईडी ने 19 अप्रैल को वीरेंद्र राम की 39.28 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी. Read More


झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत


झारखंड के रांची समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार को आंधी के साथ तेज बारिश हुई. वहीं कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ. वर्षा के कारण गर्मी से राहत तो मिली पर आंधी और आकाशीय बिजली से तबाही भी मची. आंधी से कई पेड़ उखड़ गए तो कई जगह घरों के छप्पर उड़ गए. कई इलाकों में बिजली के पोल गिरने से बिजली बाधित रही. आंधी-बारिश व वज्रपात ने प्रदेश में 7 की जान भी ले ली. इनमें 2 पलामू एक-एक रांची, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग के लोग शामिल हैं. कल आई आंधी और बारिश ने विमान सेवाओं पर भी असर डाला है. Read More


यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले तैयार किया गया रूट प्लान, इन रास्तों से गए तो खड़ी हो सकती है परेशानी