Jharkhand Top 5 News: रांची से पहली यात्रा पर निकली वंदे भारत ट्रेन, झारखंड में जल्द हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 27 जून 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया गया. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने सुबह 10.30 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई. बता दें कि, कार्यक्रम को लेकर झारखंड राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. Read More
झारखंड में निकाय चुनाव का रास्ता साफ
झारखंड सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण की पात्रता की जांच के लिए ‘डेडिकेटेड कमीशन’ बनाने का फैसला लिया है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति जताई गई. कैबिनेट में तय किया गया कि, राज्य का पिछड़ा वर्ग आयोग ही डेडिकेटेड कमीशन के रूप में काम करेगा. सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कर आयोग पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण तय करेगा. कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. Read More
बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर बोला हमला
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस (Congress) पर तीखा प्रहार किया है.
झारखंड में दो दिन झमाझम बारिश
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर झारखंड में नजर आने लगा है. पिछले 24 घंटे से पूरे राज्य में बारिश हो रही है. रांची समेत आसपास जिले में सोमवार को बारिश और हवा के कारण तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है. बता दें कि, रांची का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं रविवार को पारा 29.4 डिग्री था. मौसम विभाग ने राज्य में गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है. वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि, 27 और 28 जून को पूरे राज्य में बारिश होगी. इसके साथ ही प्रदेश में तेज हवा भी चल सकती है. Read More
बारिश के लिए अपनाया अनोखा तरीखा
झारखंड के दुमका में प्रसिद्ध देवभूमि बाबा बासुकीनाथ में सालों बाद बारिश के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया. दरअसल, बासुकीनाथ के गर्भगृह में गौ माता और उसके बछड़े को लेकर शिवलिंग पर सीधे दूध से अभिषेक किया गया. पौराणिक मान्यता के अनुसार गौ माता द्वारा सीधे दुग्धाभिषेक करने से क्षेत्र में बारिश होती है. यही वजह है कि यहां के पंडों ने क्षेत्र में सूखा की स्थिति को देखते हुए पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय बछड़ों को लेकर गर्भगृह में फौजदारी बाबा को दुग्धाभिषेक कर बारिश के लिए पूजा अर्चना की. Read More