Jharkhand Top 5 News: सरयू राय को कोर्ट से मिली क्लीन चिट, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने UCC का किया समर्थन, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 29 जून 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: आज देश भर में राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बना हुआ है. गलियों से लेकर संसद तक इसका मुद्दा गरमाया हुआ है, लेकिन इसके विपरीत झारखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष गुंजन सिंह इस कानून को जनता के हित में बता रही हैं. जबकि, कांग्रेस इस मुद्दे के विपरीत खड़ी है और इसके खिलाफ आंदोलन चलाने की बात कह रही है. Read More
मानहनि मामले में सरयू राय को क्लीन चिट
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय के खिलाफ चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में 10 मई को अपने वकील प्रकाश झा द्वारा शिकायतवाद दाखिल किया था. इसमें मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय के खिलाफ आरोप लगाया था कि, विधायक सरयू राय ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण अपने सोशल मीडिया (ट्विटर एवं फेसबुक) हैंडल और स्थानीय समाचार पत्रों में गलत जानकारी प्रसारित कर रहे हैं. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर प्रतिबंधित हथियार रखने और उसका उपयोग करने का भी सरयू राय ने आरोप लगाया था. Read More
बीजीआर कंपनी ने काटे 542 पेड़
झारखंड के दुमका में बीजीआर कंपनी को हरे पेड़ पौधों को काटना भारी पड़ गया है. दरअसल, वन विभाग ने कंपनी के महाप्रबंधक सहित पांच लोगों पर पेड़ काटने के मामले में वन अधिनियम के तहत सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया है. बता दें कि, उपराजधानी दुमका में बीजीआर कंपनी कुरुआ रेलवे स्टेशन के पास कोल डंपिंग यार्ड बनाना चाहती थी और यार्ड बनाने में स्टेशन के पास काफी संख्या में हरे पेड़-पौधे थे जो यार्ड के लिए बाधक बन रहे थे. ऐसे में कंपनी के अधिकारीयों ने बिना वन विभाग के अनुमति से रातो रात 542 हरे पेड़-पौधे कटवा डाले और काटे गए पेड़ को गायब भी करवा दिया. Read More
SC के पूर्ज जस्टिस की जमीन पर कब्जे की कोशिश
झारखंड में केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने एक्शन लेते हुए लगातार कई अधिकारियों, व्यवसायी और नेताओं पर करवाई की है. मगर राज्य में सक्रिय इन भूमाफियाओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. दरअसल, भू माफियाओं ने पूर्व जस्टिस एमवाई इकबाल की जमीन पर कब्जे के इरादे से जमीन पर बनी बाउंड्री को तोड़ दिया है. जिसके बाद झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले पर खुद संज्ञान लिया है. बता दें कि, स्थानीय अखबार में छपी खबर के आधार पर हाई कोर्ट ने यह कदम उठाया है. Read More
श्रावणी मेला 4 जुलाई से होगा शुरू
झारखंड के देवघर का राजकीय श्रावणी मेला इस बार 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं मेला शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. बता दें कि, मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार श्रावणी मेला दो महीने का होगा, क्योंकि श्रावणी मेले के बीच में ही मलमास है. श्रावणी मेले का पहला पक्ष 4 जुलाई से 16 जुलाई तक, इसके बाद 17 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास शुरू होगा और 17 अगस्त से 30 अगस्त तक श्रावणी मेले का दूसरा पक्ष चलेगा. Read More