Jharkhand Top 5 News: बाबूलाल मरांडी ने ओडिशा हादसे के पीड़ित परिजनों के मदद के लिए बढ़ाया हाथ, स्कूलों का नाम बदलने पर बवाल, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 3 जून 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: झारखंड के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने स्कूलों के नाम बदलने पर सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, हेमंत सरकार को हिंदू शब्द से एलर्जी है, इसीलिए 100 साल पुराने स्कूलों के नाम बदले जा रहे हैं. इन स्कूलों से हिंदू शब्द हटाए जा रहे हैं. यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जिन स्कूलों में बिना भेदभाव के सभी पंथ, जाति और समाज के बच्चे पढ़कर राज्य का नाम रोशन करते रहे हैं. उन स्कूलों का नाम तुष्टीकरण के तहत बदला जा रहा है. Read More
बाबूलाल मरांडी पीड़ित परिवार की करेंगे मदद
ओडिशा के बालासोर में बीती रात रूह कंपा देने वाला ट्रेन हादसा हुआ. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है. साथ ही 900 लोगों से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बालासोर में 15 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया. वहीं इस दौरान झारखंड के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, जिन भी पीड़ित परिवार को मदद चाहिए वो हमें बताएं. Read More
झारखंड में गर्मी का कहर
झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों का तापमान अगले पांच दिनों तक और चढ़ेगा. जून के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी सताएगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा. वहीं अन्य जिलों का तापमान इससे पार भी जा सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि छह जून तक मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद बारिश के आसार हैं. Read More
इस गांव में दलितों को नहीं भरने दिया जाता पानी
21वीं सदी के इस मौजूदा दौर में भी हमारा समाज छुआछूत और अंधविश्वास से उबर नहीं पा रहा है. झारखंड के सिल्ली प्रखंड की बड़ा चांगडू पंचायत के अड़ाल नवाडीह गांव का एक मुहल्ला आज भी जाति प्रथा का दंश झेल रहा है. यहां तीन लोहरा (दलित) परिवार में करीब 19 सदस्य रहते हैं. इन परिवारों को गांव में रहनेवाले तथाकथित 'ऊंची जाति' के लोगों के कुएं से पानी भरने की मनाही है. ऐसे में इन लोगों को ऊंची जाति के लोगों से मांग कर पानी पीना पड़ता है. वहीं अब इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. Read More
झारखंड में नाबालिकों को बनाया जा अपराधी
झारखंड के रांची में बाल सुधार गृह में हाल के दिनों में कई ऐसे बच्चे आए जो चोरी, छिनैती जैसे छोटे-मोटे अपराध को लेकर बाल सुधार गृह में हैं. अपराध में शामिल बच्चे काउंसलिंग के दौरान यही बताते हैं कि उन्हें घर से पढ़ाने-लिखाने और दुकान में छोटे-मोटे काम की बात कह लाया जाता है, लेकिन बड़े शहरों में पहुंचते ही उन्हें चोरी और छोटे-मोटे अपराध करने के लिए कहा जाता है. जो बच्चे इसका विरोध करते है उन्हें मारा पीटा जाता है और जबरन उनसे अपराध कराया जाता है. Read More