Jharkhand Top 5 News: चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा में आज रेल चक्का जाम, अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन, पढ़ें झारखंड की पांच बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 30 अप्रैल 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति और अपराध की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम कर दिया है. इस रेल चक्का जाम के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कई ट्रेनें फंस गयी हैं. साथ ही हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग प्रभावित हो गया है. ट्रेनों के फंसने से उसमें बैठे यात्री परेशान हैं. वहीं स्टेशनों में भी ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री परेशान हैं. दरअसल कलूंगा के ग्रामीणों ने ट्रेनों के ठहराव की मांगों को लेकर यह रेल चक्का जाम किया है. Read More
अवैध खनन को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन
झारखंड में बालू घाट, पत्थर खदान और ईंट भट्ठे पर शनिवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध बालू लदे 231 और स्टोन चिप्स लदे 78 वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही 39 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इस दौरान 1,21,945 घन फीट अवैध बालू भी जब्त किया गया. सबसे अधिक 15 गिरफ्तारियां रांची जिले में हुई. जबकि साहिबगंज सहित 17 जिलों में 197 गाड़ियां तो जब्त हुईं, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. Read More
खूंटी में बेटियों ने किया कमाल
झारखंड के खूंटी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 10 छात्राओं ने जेईई मेन 2023 क्वालिफाई कर इलाके का नाम रोसन कर दिया. दरअसल, आईएएस और खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन के प्रयास से छात्राओं ने यह सफलत पाई है. बता दें कि, स्कूल की मेधावी छात्राओं के लिए आईएएस और खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. शैक्षणिक सत्र 2021-23 के दूसरे फेज में इंजीनियरिंग के लिए 18 और मेडिकल के लिए 39 छात्राएं तैयारी में जुटी थीं. इसमें से इंजीनियरिंग की 10 छात्राओं ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिन छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की उनमें एलिसा हास्सा, सोहनी बाखला और एजेंल सियोन टोपनो शामिल हैं. Read More
झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?
झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. वहीं आज भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. जबकि, कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है. बता दें कि, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, गुमला खूंटी और रांची जिले के कुछ इलाकों में अगले 1-3 घंटे में हल्के से मध्यम गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. साथ ही जिलों के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. Read More
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के परिजनों पर चलेगा मुकदमा
झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की अवैध कमायी और करतूतों का ईडी (ED) ने पर्दाफाश किया था. वहीं अब ईडी ने निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के साथ उसकी पत्नी , पिता व चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा चलेगा. दरअसल, ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया. अदालत ने वीरेंद्र के साथ उसकी पत्नी राज कुमारी देवी, पिता गेंदा राम चचेरे भाई आलोक रंजन पर संज्ञान लिया है. अदालत ने चारों आरोपियों के खिलाफ समन भी जारी किया है. पक्ष रखने के लिए 12 मई निर्धारित किया गया. Read More
यह भी पढ़ें: Jharkhand: दुमका में अवैध कोयले के खदानों पर बुलडोजर की कार्रवाई, कई क्विंटल कोयला जब्त