चतरा में रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों का हमला
 झारखंड के चतरा जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन) प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों ने रेलवे की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला बोलकर उत्पात मचाया. उन्होंने कन्स्ट्रक्शन साइट पर एक पोकलेन मशीन को भी आग लगा दी. काम कर रहे पांच लोगों की बुरी तरह पिटाई की और इसके बाद पर्चा छोड़ गए कि संगठन की इजाजत के बगैर काम किया तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. Read More


सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दो जून को रांची में होगी मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात करेंगे. पिछले चार महीनों में दूसरी बार है, जब दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच बात-मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ है. ऐसे में इसके बड़े सियासी मायने हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के रांची आगमन और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ है. Read More


युवती को छेड़ने पर झारखंड में युवक को मिली सजा
झारखंड के बोकारो में एक युवक कि पोल से बांधकर जमकर पिटाई कि गई. चप्पल, जूत्ते और डंडे से लोगों ने युवक को जमकर पिटा. युवक पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप है. घटना बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक लगातार एक युवती को छेड़ा करता था, लेकिन इस बार युवती कि मां के सामने युवक ने युवती को छेड़ने कि गलती कर दी फिर क्या था महिला ने आरोपी युवक को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया.  Read More


अस्मिता दोरजी ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (TSAF) में शीर्ष पर्वतारोही और वरिष्ठ प्रशिक्षक, 39 वर्षीय अस्मिता दोरजी ने 23 मई, 2023 के शुरुआती घंटों में माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की. हालाँकि उसने शुरू में सप्लिमेंट्री ऑक्सीजन के बिना चढ़ाई करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उसे कैंप 4 (8000 मीटर ऊँचाई पर) से इसका उपयोग करना पड़ा. कम हवा, तेज हवा और अत्यधिक ठंड सहित चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के कारण कुछ लोगों ने यह उपलब्धि हासिल की है. Read More


झारखंड में कांग्रेसी नेताओं का छलका दर्द, कहा- हमें अपनों ने ही लूट लिया, सरकार के सामने...
Jharkhand की राजधानी रांची के इरबा में द छोटानागपुर हैंडलूम एंड खड़ी विवर्श को ऑपरेटिव यूनियन की और से बुनकर संवाद रखा गया था जहां प्रदेश कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,मंत्री बन्ना गुप्ता,बिधायक अंबा प्रसाद मंत्री बदल पत्रलेख के सामने ही वक्ताओं ने अपने ही सरकार के कामो पर उंगली उठानी शुरू कर दी. कहा कि अगर सरकार का यही हाल रहा तो हम किस मुह से जनता से वोट मांगेंगे. Read More