Jharkhand Top 5 News: झारखंड में कांग्रेस नेता के 12 ठिकानों पर ED की छापेमारी, बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर कांग्रेस पर साधा निशाना, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 30 मई 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: झारखंड में ईडी आज बड़ी कार्रवाई कर रही है. दरअसल, कांग्रेस (Congress) नेता प्रदीप यादव Pradeep Yadav) और उनके सहयोगियों से जुड़े 12 लोकेशन पर ईडी ने छापेमारी की है. बता दें कि, यह सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है. ईडी यह सर्च ऑपरेशन रांची के चार लोकेशन और देवघर के आठ लोकेशन पर हो कर रही है. दरअसल, यह मामला प्रदीप यादव व अन्य पर आयकर कार्रवाई से जुड़ा है. आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले छापेमारी की की थी और प्राथमिकी दर्ज की थी. अब ईडी पीएमएलए के तहत मामले की जांच कर रही है. Read More
सीएम सोरेन ने धोनी को दी बधाई
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद झारखंड में भी खुशी का माहौल है. आम लोग से लेकर मुख्यमंत्री-मंत्री और नेता तक माही को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि, कल चेन्नई सुपर किंग्स की पांचवीं जीत के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को बधाई दी है. Read More
बाबूलाल मरांडी ने बोला कांग्रेस पर हमला
दिल्ली में रविवार सुबह नए संसद भवन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) और विरोधी दलों के नेताओं के बीच जारी सियासी घमासान अभी तक थमा नहीं है. ऐसे में झारखंड के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. बता दें कि, एक बार फिर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'दो दिन पहले मैंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को आदिवासियों की इतनी चिंता है तो उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में एक आदिवासी महिला के विरुद्ध उम्मीदवार क्यों उतारा? इसपर कई लोगों ने कहा कि यह तो संवैधानिक व्यवस्था है और चुनाव तो होता ही है इसमें क्या है?' Read More
झारखंड में आज और कल होगी बारिश
झारखंड में लगातार बदलाव के बाद आज फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार रांची सहित कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. सात ही कहीं-कहीं वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि, बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, बीते 26 मई से रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, जमशेदपुर और संताल परगना के कुछ जिलों में आंधी और बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 दिन बारिश होने के बाद 1 और 2 जून को मौसम साफ रहेगा. Read More
दो चचेरी बहनों ने झारखंड में ली दीक्षा
मुंबई की दो चचेरी बहनों ने झारखंड में पारिवारिक मोह-माया और सांसरिक सुख-सुविधा को छोड़कर साध्वी की दीक्षा ली है. बता दें कि, सम्मेद शिखर में तीन जैनाचार्य समेत मधुबन में साधनारत जैन साधु संतों के सानिध्य में दोनों ने साध्वी की दीक्षा ली. दीक्षा लेने वाली बहनों में मुंबई निवासी मनीष कुमार की 19 वर्षीय पुत्री दर्शी कुमारी व अमित कुमार की 15 वर्षीय पुत्री देशना कुमारी शामिल हैं. Read More