Jharkhand Top 5 News: रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 4 जून 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: झारखंड के बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ और चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी इस मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों की चल-अचल संपत्ति जब्त कर सकती है. यह कार्रवाई अगले हफ्ते होने की संभावना है. Read More
झारखंड में इन दो बोर्ड-निगमों में कांग्रेस का दबदबा
झारखंड में खाली पड़े बोर्ड-निगमों के गठन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने शनिवार को झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड और झारखंड राज्य आवास बोर्ड का गठन किया. बता दें कि, दोनों बोर्डों के अध्यक्ष का पद कांग्रेस को मिला है. जबकि सदस्यों में कांग्रेस व झामुमो के नेताओं को शामिल किया गया है. इससे पहले झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार का गठन किया गया था, जिसमें नियुक्त सभी गैर सरकारी 11 सदस्य झामुमो के हैं. Read More
झारखंड में नहीं कम हो रहा मोहब्बत में मर्डर
झारखंड में बीते 3 मई को साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में एक जंगल से मानव शरीर के कई टुकड़े बरामद किए गए. अगले ही दिन पुलिस ने पता लगा लिया कि, शव के ये टुकड़े एक आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की है. रोंगटे खड़ी करने वाली यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति तालू किस्कू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी. अपना पत्नी को मारने की वजह यह थी कि तालू किस्कू को एक दूसरी महिला से प्यार हो गया था और कुछ महीनों से वह उसे पत्नी की तरह रखने लगा था. दूसरी मोहब्बत के जुनून में उसने अपनी पत्नी की न सिर्फ हत्या की, बल्कि उसके शव का टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया. Read More
झारखंड में गर्मी का कहर जारी
झारखंड में गर्मी से अगले पांच दिनों के दौरान भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने इस दौरान आसमान साफ रहेगा और गर्म हवा चलने की संभावना जताई गई है. इससे राजधानी का तापमान फिर 41 डिग्री पार जा सकता है. जबकि मेदिनीनगर और जमशेदपुर का तापमान 44 के करीब आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में बारिश और गर्म हवा के रुख में परिवर्तन होने की संभावना कम है. Read More
पश्चिमी सिंहभूम जिले में डंपर खाई में गिरा
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंड़ा क्षैत्र के किरीबुरु लौह अयस्क खदान के हौपर क्षेत्र में 4 जून की अहले सुबह लगभग साढे़ सात बजे एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस एक्सीडेंट में ड्राइवर नारायण सिरका को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर प्रोस्पेक्टिंग का रहने वाला है. बात दें कि, इस डंपर की क्षमता 100 टन से अधिक वजन ढोने की बताई जा रही है. डंपर में बेहतर सेफ्टी फीचर होने की वजह से ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आईं. Read More
यह भी पढ़ें: Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर