Jharkhand Top 5 News: IAS छवि रंजन दूसरी बार पहुंचे ED ऑफिस, सीएम सोरेन को CBI ने भेजा समन, पढ़ें झारखंड की पांच बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 4 मई 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति और अपराध की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhand Top News: झारखंड (Jharkhand) कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) कथित अवैध भूमि सौदों में धनशोधन की जांच के सिलसिले में गुरुवार को ईडी ऑफिस पहुंचे. छवि रंजन तकरीबन 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे. यहां उनसे भूमि घोटाला केस में पूछताछ शुरू हो चुकी है. Read More
राज्यपाल से मिले विधायक सरयू राय
झारखंड के पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय बोकारो दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सूबे की जेएमएम कांग्रेस सरकार को गिरते कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेवार ठहराया है. साथ ही सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर भी सवाल खड़े किए हैं कि, आखिर क्या कारण है जो मुख्य विपक्षी पार्टी सभी मामलों पर बैकफुट पर है. उन्होंने प्रदेश में धारा 356 के तहत कार्रवाई की मांग राज्यपाल से मिलकर की है. Read More
सीएम सोरेन को सीबीआई ने भेजा समन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीबीआई की विशेष अदालत ने समन भेजा है. बता दें कि एक पुराने मामले में सीबीआई ने उन्हें समन जारी किया है. यह मामला है पूर्व राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव का, जिन्होंने कुछ साल पहले धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन है. रंजीत ने बचाव पक्ष की ओर से अदालत को गवाहों की सूची उपलब्ध करायी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गवाह के तौर पर रखा है. Read More
झारखंड सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
झारखंड के जामताड़ा (Jamtara) और गुमला (Gumla) जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं. जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने बताया कि जामताड़ा जिले में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी. जिसके कारण तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. बता दें कि, ये लोग शादी समारोह में भाग लेने के बाद दोपहिया वाहन से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी. Read More
धनबाद में गैंगस्टर के बेटे पर हमला
एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा धनबाद गूंज उठा है. दरअसल, धनबाद वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उसके एक सहयोगी पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. घटना के बाद गंभीर हालत में इकबाल खान और ढोलू को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां से इकबाल खान को दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. जबकि इकबाल के सहयोगी की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इकबाल खान वासेपुर आरा मोड़ स्थित अपने आवास के बाहर अपने सहयोगी ढोलू के साथ खड़ा था, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. Read More
यह भी पढ़ें: Gumla Road Accident: गुमला में शादी से लौट रही पिकअप पलटी, 5 की मौत, 29 घायल, CM सोरेन ने जताया शोक