Jharkhand Top News: बिहार बालू खनन से जुड़े घोटाले को लेकर ईडी कि टीम सोमवार को झारखंड के धनबाद में छापेमारी कर रही है. सुबह से धनबाद जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र धनबाद, सिंदरी और झरिया में संबंधित बालू कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी कि टीम छापेमारी जारी है. ईडी की छापेमारी सोमवार सुबह आठ बजे से पांच अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग टीमें कर रही हैं. बालू कारोबारी जगनारायान सिंह, अशोक जिंदल, सुरेन्द्र जिंदल, टीपी सिंह और पुंज सिंह के यहां ईडी ने छापेमारी की है. सभी जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ ईडी ने एंट्री की. उसके बाद ईडी ने संबंधित आवासीय परिसरों को अंदर से बंद कर दिया है. अंदर जाने या फिर किसी के बाहर निकलने पर पूरी पाबंदी है. Read More:


शादी की रस्मों के बीच दूल्हे ने की सुसाइड


झारखंड के देवघर (Deoghar) में शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 26 वर्षीय खेलू दास के रूप में हुई है. सोमवार यानी आज खेलू की बारात निकलने वाली थी. घटना मधुपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शादी की रस्में निभाई जा रही थी. हल्दी लेपन और पनैती की रस्म शनिवार की शाम को ही निभाई गई थी. रविवार को भी परिवार और रिश्तेदार गांव से बाहर पूजास्थल में बकरे की बलि देने गए थे. जब घर लौटकर अपने कमरे में सो रहे दूल्हे खेलू को जगाने गए तो देखा कि वो फांसी के फंदे से झूल रहा है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. Read More:


Train Accident: झारखंड के 2 लोगों की मौत, 50 घायल


ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में घायल झारखंड के लोगों की मदद करने के लिए एक डॉक्टर सहित पांच लोगों की टीम राज्य से रविवार को मौके पर पहुंची. टीम का नेतृत्व कर रहे झारखंड के श्रम सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि टीम को अभी तक पता चला है कि ट्रेन हादसे में झारखंड के दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. हमें दुर्घटना में घायल हुए 35 लोगों की सूची मिली है. उनके अलावा हमें अपने राज्य के 11 लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन उनकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. विभिन्न स्रोतों की मदद से उनका पता लगाया जा रहा है. राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड के गोड्डा जिले के दो लोग इस हादसे में मारे गए हैं. उनके शवों को गोड्डा भेजा गया है. बता दें कि, जैसे-जैसे शवों की पहचान होगी, उसमें अगर झारखंड का शव पाया जाता है तो उसे सबसे पहले चाईबासा ही भेजा जाएगा, क्योंकि यह ओडिशा झारखंड के बॉर्डर का जिला है. Read More:


मंत्री बन्ना गुप्ता ने भेजा सरयू राय को नोटिस, दी इस बात की धमकी


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने विधायक सरयू राय (Saryu Rai) के खिलाफ चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में 10-10 करोड़ रुपये की मानहानि के दो केस दर्ज कराए हैं. अब बन्ना मानहानि का तीसरा केस करने की तैयारी में हैं. बन्ना गुप्ता ने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से सरयू राय को धारा 499/500 के तहत दोबारा 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है. 17 मई को सोशल मीडिया पर सरयू राय ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य विभाग की स्थापना समिति में एक महिला डॉक्टर की पदस्थापना की संचिका सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी है. उस फाइल को मंत्री बन्ना गुप्ता ढाई महीने तक क्यों दबाकर बैठे थे. इसमें नियम का उल्लंघन हो रहा है. Read More:


PLFI के 6 नक्सली गिरफ्तार, घातक हथियार बरामद


झारखंड के खूंटी (Khunti) जिले में दो अलग-अलग ऑपरेशन के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. खूंटी के पुलिस अधीक्षक (SP) अमन कुमार ने रविवार को बताया कि पीएलएफआई के दो सदस्यों को शुक्रवार शाम को बुर्जु रुई टोला इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जहां वे उगाही करने पहुंचे थे, जबकि चार अन्य सदस्यों को टुयु गांव के पास एक वन क्षेत्र से पकड़ा गया. अमन कुमार के मुताबिक, बुर्जु रुई टोला इलाके से गिरफ्तार पीएलएफआई के दो सदस्यों की पहचान संजय मुंडारी (32) और एसी रमय (28) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि मुंडारी और रमय के पास से चार कारतूस, पीएलएफआई के पर्चे, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. अमन कुमार के अनुसार, अन्य चार गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान अजय धान उर्फ सोमा धान, चंदन होरो, जातरू हेरेंज और मणि मुंडा के रूप में की गई है. Read More:


यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: झारखंड में लोकसभा चुनवा से पहले सियासी हलचल तेज, BJP में शामिल हुए JMM के बलदेव भुइयां समेत कई कार्यकर्ता