Jharkhand Top News: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) छह दिन तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. पीएमएलए कोर्ट के विशेष जज दिनेश राय ने उन्हें छह दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपने का आदेश दिया है. अब जांच एजेंसी 7 से 12 मई तक उनसे पूछताछ करेगी. इसी बीच सरकार ने शनिवार को उन्हें समाज कल्याण निदेशक पद से निलंबित कर दिया. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी, इसमें कहा गया है कि पीएमएलए की धारा 19 के तहत उन्हें निलंबित किया गया है. Read More


झामुमो के कई नेता बीजेपी में शामिल


झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी (Kalidas Marandi) ने अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. कालीदास मरांडी के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में मोहल पहाड़ी पंचायत समिति सदस्य जतन मरांडी, राजपोखर के पूर्व मुखिया ढेना मरांडी, बसंतपुर के पूर्व मुखिया कालीदास मुर्मू, समाजसेवी सागर मुर्मू, श्रीलाल मुर्मू, मिखाइल हेंब्रम, एनाइल हेंब्रम, महेश्वर टुड्डू, राकेश मरांडी आदि प्रमुख हैं. बीजेपी ने दावा किया है कि इस अवसर पर शामिल होने वाले नेताओं में झामुमो के दर्जन भर नेता शामिल थे. Read More


जमशेदपुर में कल बीजेपी का विरोध प्रदर्शन


झारखंड के जमशेदपुर में कदमा के शास्त्रीनगर क्षेत्र में पिछले महीने हुए उपद्रव मामले में प्रशासन द्वारा बीजेपी नेताओं और हिंदूवादी नेताओं पर बिना जांच पड़ताल किये दर्जनों धाराओं में गिरफ्तार करने और जेल भेजे जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. झारखंड बीजेपी ने राज्यपाल से कदमा साम्प्रदायिक उपद्रव की जांच सीबीआई कराने की मांग की. इसके साथ ही हाई कोर्ट के न्यायाधीश से सभी निर्दोष बीजेपी और विहिप कार्यकर्ताओं को रिहा कराने का आग्रह किया है. वहीं बीजेपी ने जमशेदपुर में करीब एक महीने से जेल में बंद बीजेपी नेताओं और हिंदूवादी नेताओं के रिहाई को लेकर सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है. Read More


लातेहार जेल में कैदी की मौत


झारखंड के लातेहार में विचाराधीन कैदी की मौत मामले में परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि पिटाई से जेल में बंद सेन्धु की मौत हुई है. वहीं पुलिस मौत की वजह तबीयत का खराब होना बता रही है. दरअसल, लातेहार मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी सेन्धु मुंडा की शनिवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. सेन्धु मुंडा चंदवा के हेसला गांव का रहने वाला था. यह चंदवा में डायन-बिसाही के आरोप में दंपती की हत्या मामले का आरोपी था. चार दिन पहले ही जेल में आया था. इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सेन्धु मुंडा की मौत हुई है, क्योंकि उसके शरीर पर कई जगह चोट के कई निशान हैं. Read More


नीट परीक्षा आज


नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2023 की परीक्षा आज आयोजित की गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों के लिए एनटीए की ओर से कई गाइडलाइन्स भी जारी किए गए हैं. नीट परीक्षा के लिए लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड जारी किये गये हैं. वहीं परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड में होगा. देश में करीब 19 लाख अभ्यर्थियों के लिए कुल 499 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके साथ ही नीट यूजी 2023 के लिए रांची में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. Read More




यह भी पढ़ें: IAS Chhavi Ranjan: झारखंड लैंड स्कैम मामले में IAS छवि रंजन निलंबित, ईडी ने किया था गिरफ्तार