Jharkhand Top News: झारखंड जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को छह दिन की रिमांड पर लिया. उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से लेकर ईडी की टीम अपने ऑफिस पहुंची. छवि रंजन से ईडी 12 मई तक पूछताछ करेगी. वहीं आज विष्णु अग्रवाल को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. अब तक की जांच में ईडी को यह जानकारी मिली है कि बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के लिए हुए फर्जीवाड़े सहित कई जमीनों के दस्तावेजों की हेराफेरी में छवि रंजन ही मास्टर माइंड हैं. Read More


साहिबगंज में खनन घोटाले मामले में कुर्की
झारखंड के साहिबगंज में हुए करीब 1000 करोड़ रुपये के पत्थर खनन घोटाले में फरार चल रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और उसके छोटे भाई जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर रविवार को कुर्की-जब्ती की गई. रांची के ईडी कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की. कोर्ट के आदेश के बाद इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व में नगर थाना, जिरबावाड़ी ओपी और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घर का एक-एक सामान जब्त कर लिया. कोर्ट ने पिछले महीने इन दोनों के खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया था. Read Moreकोल ब्लॉक


दुमका में कोल ब्लॉक के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
झारखंड के दुमका जिले में कोल ब्लॉक के लिए भले ही कंपनियां एमओयू साइन की हो, लेकिन क्षेत्र में कोल ब्लॉक खोलना उतना आसान नहीं है. क्योंकि अब लोगों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध का सत्ताधारी पार्टी के जेएमएम विधायक नलिन सोरेन ने समर्थन किया. रविवार को जिले के शिकारीपाडा प्रखंड के सरसडंगाल में गांव के प्रधान और रैयतों के साथ बैठक की. साथ ही कोल कंपनी के विरोध में ग्रामीणों का साथ देने का वादा किया. Read More


पलामू में आईआरबी जवान का शव बरामद
झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तलैया उच्च विद्यालय के बरामदे में से रविवार को इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) के एक जवान का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृत जवान की पहचान 35 वर्षीय मनदीप कुमार दुबे के रूप में हुई है. चैनपुर के थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि जवान की पत्नी मधुलता देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जवान गुमला जिले के बानालात पिकेट में पदस्थापित था और छुट्टियों में परिवार से मिलने पूर्वडीहा गांव आया था. Read More


छवि रंजन के खिलाफ ईडी इस केस में कर सकती है जांच
रांची में हुए जमीन घोटाले में निलंबित आईएएस रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की परेशानी अभी कम नहीं होने वाली है. अब नामकुम अंचल के पुगडू मौजा में खासमहाल प्रकृति की 9.30 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में भी छवि रंजन की काली कमाई की ईडी जांच करेगी. तत्कालीन डीसी छवि रंजन ने इस खरीद-बिक्री को गलत बताते हुए तत्कालीन एलआरडीसी और सब रजिस्ट्रार को शोकॉज करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा सरकार से की थी. वहीं जब खासमहाल भूमि की अवैध खरीद-बिक्री को आधार बनाते हुए रजिस्टर्ड डीड को रद्द करने का केस डीसी कोर्ट में किया गया तो डीसी छवि रंजन ने केस खारिज कर दिया. Read More



Jharkhand: हजारीबाग के 116 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई, DEO और BEEO को दिए गए निर्देश