Jharkhand Top 5 News: रांची जमीन घोटाला मामले में बड़ा खुलासा, द केरल स्टोरी टैक्स फ्री करने की मांग, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें
Jharkhand News: ABP News पर दोपहर की पांच बड़ी खबरें: 9 मई 2023 की दोपहर की पांच बड़ी खबरें. झारखंड की राजनीति और अपराध की खबरों के अलावा और भी बहुत सी खबरें पाएं केवल एक क्लिक में.
Jharkhan Top Five News: झारखंड की राजधानी रांची जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की पूछताछ जारी है. दूसरे दिन रांची के पूर्व डीसी और संस्पेंडेड आईएएस छवि रंजन से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस छवि रंजन जमीन की फर्जी रजिस्ट्री मामले में बिचौलियों के जरिए पैसा लेता है. इस मामले में आरोपी विपिन सिंह ने ईडी को बताया है कि छवि रंजन फर्जी कागजात बनाने के मास्टरमाइंड अफसर अली से सीधे संपर्क में था. रांची जमीन घोटाला मामले में ये बातें भी सामने आई है कि आईएएस अधिकारी छवि रंजन अफसर अली के संपर्क में था. अली ने एक नहीं बल्कि कई जमीन के फर्जी कागजात बनाए. इस बात की जानकारी छवि रंजन को थी. इन जमीनों को लेकर बिचौलिए के तौर पर विपिन सिंह ने डीसी छवि रंजन तक पैसे पहुंचाने का काम किया था. Read More
द केरल स्टोरी का टैक्स फ्री करने की मांग
द केरल स्टोरी ( The Kerala Story) पर झारखंड में भी सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के लोक सभा सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने का मांग किया है तो वहीं कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर द केरल स्टोरी मूवी पर बैन लगाने का मांग किया है. बता दें की देश भर में द केरल स्टोरी को लेकर सियासत तेज है, राज्य सरकारें अपने अपने राजनीतिक विचारधारा के हिसाब से फिल्म को बैन करने और टैक्स फ्री करने का फैसला ले रही हैं. इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. Read More
एचयूआरएल क्षेत्र में 144 लागू
झारखंड सरकार ने एक ट्रेड यूनियन की ओर से प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी में 75 फीसदी के आरक्षण की अपनी मांग के समर्थन में उर्वरक संयंत्र के द्वार पर सोमवार से दो दिन के धरने का आह्वान किया था. इसके बाद धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने एक अधिसूचना में कहा कि शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने तथा जरूरी सेवाओं का संचालन जारी रखने के लिए निषेधात्मक आदेश लागू किए गए हैं जिसके तहत चार से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते.. Read More
ईनामी नक्सली अमरजीत यादव का सरेंडर
झारखंड में नक्सली जोनल कमांडर और 10 लाख का इनामी अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव सहित पांच नक्सलियों ने सोमवार को सरेंडर कर दिया. रांची में आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर व सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने ये नक्सली हथियार डाल दिए. इनमें पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर सहदेव उर्फ लटन यादव, नीरू यादव उर्फ सलीम, संतोष भुईया सुकन और सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल हैं. इन पर झारखंड और बिहार में कुल मिलाकर 223 केस दर्ज हैं. सिर्फ जोनल कमांडर अमरजीत पर कुल 81 केस हैं. सरेंडर करते वक्त नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार भी पुलिस को सौंपे हैं. जिनमें एक एके 56 राइफल, एक एसएलआर, एक इंसास राइफल, एक मार्क राइफल, एक 30 एमएम यूएस राइफल, दो देसी बंदूक, एक पिस्टल, 1855 कारतूस, 41 मैगजीन, आईईडी बनाने का पाउडर- 25 किलो पोटाश, 16 वायरलेस सेट शामिल है. Read More
निलंबित IAS पूजा सिंघल को SC से नहीं मिली राहत
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित और जेल में बंद झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. शीर्ष अदालत ने एक दिन पहले उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया. जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस ए. अमानुल्लाह की पीठ ने अब उनकी याचिका पर 25 सितंबर को सुनवाई करेगी, तब तक उन्हें जेल में रहना होगा. फरवरी, 2023 में पूजा सिंघल को कोर्ट से अंतरिम राहत मिली थी. बेटी के इलाज के लिए कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत दी थी. इसके पहले भी उन्हें कंडीशनल अंतरिम राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 12 अप्रैल को ईडी की पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया था. उसके बाद पूजा सिंघल को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. Read More
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड सरकार ने सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट के नजदीक धारा 144 लगाई, जानें वजह