Jharkhand Top News: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद झारखंड में एक बार फिर नक्सल गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है. पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण साइट पर जमकर तांडव मचाया है. दरअसल, चक्रधरपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है. Read More


शराब नीति पर हो सकता है बड़ा फैसला


झारखंड की हेमंत सरकार आज कैबिनेट की बैठक में शराब नीति पर बड़ा फैसला ले सकती है. दरअसल,  आज यानी 27 अप्रैल को शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में पैसला लिया जाएगा कि, एक मई से राज्य में शराब कैसे बिकेगी. वहीं कैबिनेट की बैठक से पहले ही इस पर राजनीति तेज हो गयी है. Read More


झारखंड में कोरोना का कहर


झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चार बालिका आवासीय विद्यालयों की 148 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 69 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं की कोविड-19 जांच कराई गई. Read More


सोरेन सरकार पर हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना


झारखंड हाई कोर्ट ने कथित अवैध रेत खनन के मामले में एक जनहित याचिका पर हलफनामा दाखिल नहीं करने को लेकर बुधवार को राज्य सरकार पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया. कोर्ट ने झारखंड बालू व्यापार संघ के फेडरेशन की जनहित याचिका के सिलसिले में यह आदेश सुनाया. मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आनंद सेन की खंडपीठ ने जुर्माने का आदेश दिया. Read More


झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम


झारखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. राज्य में जहां गर्मी अपने उफान की ओर बढ़ती जा रही है. वहीं आज सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में गर्मी के मौसम में प्री मानसून जोर पकड़ रहा है. प्री मानसून में बारिश अच्छी होने लगी है. इसके साथ ही रांची के मौसम केन्द्र के अनुसार 1 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक 98 मिमी बारिश हो चुकी. वहीं राज्य में मौसम का यही मिजाज अभी बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दो मई तक इसी तरह के मौसम का अनुमान लगाया है. राज्य के ऊपर एक टर्फ बन रहा है. Read More




Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 'अश्लील' वायरल वीडियो पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, CM हेमंत सोरेन से की ये मांग